IPL 2023: हार के बाद हार्दिक पांड्या ने की राशिद की तारीफ बताया कहां हुई चूक

IPL 2023: वानखेड़े में खेले गए मुंबई और गुजरात के बीच मैच में भले ही जीत रोहित की टीम को मिली हो लेकिन इस मैच में फैंस का खूब मनोरंजन हुआ। पहले सूर्यकुमार यादव ने 103 रन की करिश्माई पारी खेली और बाद में राशिद खान ने 10 छक्के जड़कर सबका दिल जीत लिया।

हार्दिकपांड्या, कप्तान गुजरात टाइटंस

मुख्य बातें
  • मुंबई ने गुजरात को 27 रन से हराया
  • राशिद खान ने जड़े 10 छक्के
  • सूर्यकुमार यादन ने खेली 103 रन की पारी
आईपीएल के 57वें मुकाबले में फैंस को सबसे बेहतरीन टी20 क्रिकेट देखने का मौका मिला। इस मैच में न केवल सूर्यकुमार यादव की करिश्माई पारी देखने को मिली बल्कि राशिद खान की विस्फोटक पारी ने भी सबका मन मोह लिया। 219 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम एक वक्त केवल 55 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन 9वें विकेट के लिए राशिद ने अल्जारी जोसेफ के साथ मिलकर अटूट 88 रन की साझेदारी की।
संबंधित खबरें
राशिद खान ने 32 गेंद पर 3 चौके और 10 छक्के की मदद से 79 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन अपने टीम को जीत नहीं दिला पाए। गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी और मुंबई ने 27 रन से मुकाबला जीत लिया।
संबंधित खबरें
इससे पहले सूर्यकुमार की 49 गेंद में 103 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। सूर्या ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपने आईपीएल करियर का पहला शतक पूरा किया। इस पारी के साथ ही वह इस सीजन मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
संबंधित खबरें
End Of Feed