IPL 2023: न गिल की बल्लेबाजी न मोहित की गेंदबाजी, हार्दिक ने बताया कहां बदला मैच

IPL 2023: आईपीएल के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रन से हरा दिया। इस मैच को जीतने के बाद गुजरात के 16 अंक हो गए हैं और उसने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। मैच के बाद हार्दिक ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की।

हार्दिक पांड्या, कप्तान गुजरात टाइटंस

मुख्य बातें
  1. हार्दिक ने मैच के बाद बताया कहां बदला मुकाबला
  2. क्रुणाल के कैच को लेकर दी प्रतिक्रिया
  3. राशिद खान के कैच की तारीफ की

वर्ल्ड के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात ने लखनऊ सुपर जांयट्स को 56 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के 51 गेंद में नाबाद 94 और शुभमन गिल के 81 रन की पारी के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए।

जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 7 विकेट के नुकसान पर केवल 171 रन ही बना पाई। लखनऊ की तरफ से क्विंटन डीकॉक ने सर्वाधिक 70 और काइल मेयर्स ने 48 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा लखनऊ को कोई भी बल्लेबाज गुजरात के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। गुजरात की तरफ से एक बार फिर मोहित शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके। इस जीत के साथ ही लखनऊ के खिलाफ सौ प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरकरार है।

हार्दिक ने बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट

End Of Feed