IPL 2023: केकेआर के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक ने इन दो युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की

Hardik Pandya's Statement: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शनिवार को डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस को मिली जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने दो युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और जीत का श्रेय भी इन खिलाड़ियों को दी।

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाते हुए। (फोटो- IPL/BCCI)

Hardik Pandya's Statement: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत हासिल की। टॉस हारकर घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने आए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए। इसके बाद जीत के लिए 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर 3 विकेट के नुकसान पर 13 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की।

संबंधित खबरें

हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा

संबंधित खबरें

जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि नूर अहमद और जोसुआ लिटिल ने कोलकाता के खिलाफ अच्छी वापसी दिलाई। ये दोनों गेंदबाजों ने टीम के लिए सही समय पर विकेट चटकाए। अगर हमें मैच जीतना है तो किसी भी परिस्थिति में हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा, तभी यह संभव हो पाएगा। इसके बाद उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विजय शंकर की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा विजय शंकर पहले से अब अधिक फिट हैं। वह जिस तरह से मेहनत कर रहे हैं वह अच्छा है। अब आगामी मैचों में उनसे और अधिक की भी उम्मीद करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed