IPL 2023: केकेआर के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक ने इन दो युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की
Hardik Pandya's Statement: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शनिवार को डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस को मिली जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने दो युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और जीत का श्रेय भी इन खिलाड़ियों को दी।
गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाते हुए। (फोटो- IPL/BCCI)
Hardik Pandya's Statement: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत हासिल की। टॉस हारकर घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने आए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए। इसके बाद जीत के लिए 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर 3 विकेट के नुकसान पर 13 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की। संबंधित खबरें
हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा
जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि नूर अहमद और जोसुआ लिटिल ने कोलकाता के खिलाफ अच्छी वापसी दिलाई। ये दोनों गेंदबाजों ने टीम के लिए सही समय पर विकेट चटकाए। अगर हमें मैच जीतना है तो किसी भी परिस्थिति में हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा, तभी यह संभव हो पाएगा। इसके बाद उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विजय शंकर की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा विजय शंकर पहले से अब अधिक फिट हैं। वह जिस तरह से मेहनत कर रहे हैं वह अच्छा है। अब आगामी मैचों में उनसे और अधिक की भी उम्मीद करेंगे।संबंधित खबरें
इम्पैक्ट खिलाड़ी चूक गए अर्धशतक से
कोलकाता के खिलाफ इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में गुजरात ने शुभमन गिल को मैदान पर उतरा। वे अपना असर भी दिखाने में सफल रहे, लेकिन वे अर्धशतक से चूक गए। शुभमन ने 140 की स्ट्राइक रेट से 8 चौकों की मदद से 35 गेंदों पर 49 रन बनाए। अर्धशतक से 1 रन दूर रहते उनको सुनील नरेन ने आंद्रे रसेल के हाथों आउट कराया। वहीं, विजय शंकर ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 212.50 की स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 51 रन बनाए।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited