IPL2023: हेनरिक क्लासेन ने दिखाया क्लास, आरसीबी के खिलाफ जड़ा आतिशी शतक
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने गुरुवार को रॉयल चैलेजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़कर अपना क्लास दिखाया।
हेनरिक क्लासेन(साभार IPL/BCCI)
मार्करम के साथ मिलकर दोहरे झटकों से उबारा
जल्दी जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद हैदराबाद का स्कोर 4.3 ओवर में 28 रन पर दो विकेट हो गया था। ऐसे में हेनरिक क्लासेन ने कप्तान एडेन मार्करम के साथ मोर्चा संभालते हुए टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। क्लासेन ने शुरुआत से ही धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में अपना पचासा 6 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। क्लासेन ने मार्करम के 104 के स्कोर पर आउट होने के बाद भी आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी और 49 गेंद में आईपीएल में पहला शतक जड़ दिया।
आईपीएल 2023 में मचाया है धमाल
क्लासेन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 11 मैच में 2 बार नाबाद रहते हुए 53.75 के औसत और 179.17 के स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।टूर्नामेंट में उन्होंने 30 चौके और 25 छक्के जड़े हैं। क्लासेन ने साल 2018 में आईपीएल डेब्यू किया था। लेकिन पहले दो सालों में उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले। 7 मैच में वो केवल 66 रन बना सके थे। साल 2023 के लिए हैदराबाद ने क्लासेन पर भरोसा जताया और 5.25 करोड़ की मोटी कीमत पर अपनी टीम में जगह दी। क्लासेन टीम मैनेजमेंट के उस भरोसे पर खरे उतरते दिख रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
EXCLUSIVE: हरभजन सिंह ने अश्विन के 'चौंकाने वाले' रिटायरमेंट के पीछे की बताई यह वजह, बोले- बचे दो मैचों में निभा सकते हैं अहम भूमिका
IND vs AUS: गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे
Ravi Ashwin Retirement: इन भारतीय क्रिकेटरों ने साल 2024 में लिया संन्यास, लिस्ट में ताजा नाम रवि अश्विन
अश्विन के संन्यास पर आया क्रिकेट के भगवान का बयान, बोले- आपकी विरासत सभी को प्रेरित करेगी
सुनील गावस्कर ने उठाए रविचंद्रन अश्विन की संन्यास के ऐलान की टाइमिंग पर सवाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited