IPL 2023, LSG vs GT: गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में गंवाई लखनऊ ने जीती बाजी, केएल राहुल को नहीं हुआ यकीन

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ लो आखिरी ओवर में हार का लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को यकीन ही नहीं हो रहा। जानिए उन्होंने इस करीबी हार के बाद क्या कहा?

केएल राहुल(साभार IPL/BCCI)

KL Rahul ka bayan: केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को शनिवार को अपने घरेलू मैदान पर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जीत के लिए 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 रन से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए आखिरी ओवर में लखनऊ को 12 रन की दरकार थी। ऐसे में अनुभवी मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए चार गेंद में चार विकेट टीम को दिलवाए और अंतिम ओवर में लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली। केएल राहुल ने 61 गेंद में 68 रन की पारी खेली लेकिन टीम की नैय्या पार नहीं करा पाए।

संबंधित खबरें

मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में पलट दी बाजी

संबंधित खबरें

मोहित शर्मा की कसी हुई गेंदबाजी के सामने आखिरी ओवर में चार विकेट गंवाकर लखनऊ ने हाथ आई बाजी गंवा दी। हार से निराश लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा, मुझे नहीं पता ये कैसे हो गया, सबकुछ बेहद तेजी से घटा। मैं साफ तौर पर ये नहीं बता सकता कि जो मैच हमारी पॉकेट में था वो कहां हमारे हाथ से फिसल गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed