TATA IPl 2023: बारिश के कारण रद्द होता है बेंगलोर और गुजरात का मैच तो प्लेऑफ में पहुंचेगी ये टीम
TATA IPL 2023, Bangalore Weather Today: आईपीएल के 16वें सीजन के लीग के आखिरी मुकाबले में बारिश का साया मंडरा रहा है। लीग के 70वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाना है, लेकिन बारिश के कारण देरी से टॉस होगा।
मैदान को कवर करते हुए ग्राउंड मैन। (फोटो- IPL/BCCI)
TATA IPL 2023, Bangalore Weather Today: आईपीएल के 16वें सीजन के आखिर मुकाबला बारिश से धुल सकता है। लीग के 70वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस के बीच होगा। यह मुकाबला बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 7 बजे होगा। लेकिन बारिश के कारण टॉस तय समय पर टॉस नहीं हो सका। अब देरी से टॉस होगा। अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी। आइए जानते हैं पूरा गणित... संबंधित खबरें
आरसीबी को हर हाल में जीतना होगा मैच
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हर हाल में आज का मुकाबला जीतना होगा। लेकिन बारिश उनके उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। पिछले कुछ घंटों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसके चलते टॉस में भी देरी हुई है। वहीं, गुजरात की बात करें तो वह पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। बेंगलोर की टीम 14 अंक और 0.180 नेट रनरेट के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है, जबकि गुजरात की टीम 18 अंक और 0.835 नेट रनरेट के साथ टॉप पर है। संबंधित खबरें
मैच रद्द होने के बाद ऐसा होगा समीकरण
प्लेऑफ में तीन टीमें पहुंच चुकी हैं। चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स में खींचतान चल रहा है। हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ मुंबई की टीम 16 अंक और -0.044 नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, बेंगलोर की टीम 14 अंक और 0.180 नेट रनरेट के साथ टेबल में पांचवें नंबर पर आ गए। वहीं, राजस्थान की टीम 14 अंक और 0.148 नेट रनरेट के साथ छठे नंबर पर आ गई। अगर बेंगलोर और गुजरात का मुकाबला रद्द हो जाता है और दूसरी ओर मुंबई की टीम जीत जाती है तो टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी। संबंधित खबरें
मुंबई को हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत
लीग के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। मुंबई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। जवाब में खेलते उतरी मुंबई ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी शुरुआत की। रोहित शर्मा अर्धशतक और कैमरून ग्रीन ने शतकीय पारी खेली। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited