TATA IPl 2023: बारिश के कारण रद्द होता है बेंगलोर और गुजरात का मैच तो प्लेऑफ में पहुंचेगी ये टीम

TATA IPL 2023, Bangalore Weather Today: आईपीएल के 16वें सीजन के लीग के आखिरी मुकाबले में बारिश का साया मंडरा रहा है। लीग के 70वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाना है, लेकिन बारिश के कारण देरी से टॉस होगा।

मैदान को कवर करते हुए ग्राउंड मैन। (फोटो- IPL/BCCI)

TATA IPL 2023, Bangalore Weather Today: आईपीएल के 16वें सीजन के आखिर मुकाबला बारिश से धुल सकता है। लीग के 70वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस के बीच होगा। यह मुकाबला बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 7 बजे होगा। लेकिन बारिश के कारण टॉस तय समय पर टॉस नहीं हो सका। अब देरी से टॉस होगा। अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी। आइए जानते हैं पूरा गणित...

संबंधित खबरें

आरसीबी को हर हाल में जीतना होगा मैच

संबंधित खबरें

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हर हाल में आज का मुकाबला जीतना होगा। लेकिन बारिश उनके उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। पिछले कुछ घंटों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसके चलते टॉस में भी देरी हुई है। वहीं, गुजरात की बात करें तो वह पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। बेंगलोर की टीम 14 अंक और 0.180 नेट रनरेट के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है, जबकि गुजरात की टीम 18 अंक और 0.835 नेट रनरेट के साथ टॉप पर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed