Impact Player का दिख रहा है आईपीएल में असर, टूटे पिछले 15 सीजन के रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर रूल लागू होने के बाद से टीमों के पारी में औसत रन और 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?

Impact Player Sign

इम्पैक्ट प्लेयर रूल लागू होने का इशारा करते अंपायर( साभार IPL/BCCI)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग का हर सीजन सफलता की कोई न कोई नई कहानी जरूर लिखता है। इस बार भी ऐसा हो रहा है। आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल का असर बड़े पैमाने पर दिख रहा है। ये बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल आने से रनों की जमकर बारिश हो रही है और टीमें बार-बार 200 रन के आंकड़े को पार करने में सफल हो रही हैं।

आधे मैचों में हुई पिछले सीजन के रिकॉर्ड की बराबरी

आईपीएल-16 में शुरुआती 37वें मैच में टीमें 18 बार 200 रन के आंकड़े को पारी में पार कर चुकी हैं। पिछले सीजन के सभी मैचों में कुल मिलाकर 18 बार टीमें 200 से ज्यादा के आंकड़े को पार कर सकी थीं। लेकिन इस बार तकरीबन आधे मैचों में ही उस आंकड़े की बराबरी हो चुकी है। ये गिनती इस बार कहां जाकर रुकेगी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन ये फर्क सीधे तौर पर इम्पैक्ट प्लेयर की वजह से आया है। इससे पहले आईपीएल मैचों में औसत स्कोर 180 से 190 के बीच होता था लेकिन मौजूदा सीजन में 10 से 20 रन अतिरिक्त बन रहे हैं और आंकड़ा लगातार 200 के पार पहुंच रहा है।

लगातार बढ़ा है 200+ रन बनाने का सिलसिला

साल 2008 से 2023 के बीच आईपीएल में मैचों में पारी में 200 से ज्यादा रन बनने का सिलसिला लगातार बढ़ता गया है। पहले सीजन में 11 बार टीमें ऐसा कर सकी थीं। साल 2020 में 13 बार, 2022 में 18 बार टीमें पारी में दोहरा शतक पूरा करने में सफल हुई थीं। हालांकि ये बदलाव क्रिकेट बैट और खिलाड़ियों की तकनीक में बदलाव की वजह से भी हो सकता है लेकिन ये बदलाव अचानक से नहीं हुआ है। इम्पैक्ट प्लेयर अपना इम्पैक्ट लीग में डेब्यू में डालने में सफल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited