Impact Player का दिख रहा है आईपीएल में असर, टूटे पिछले 15 सीजन के रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर रूल लागू होने के बाद से टीमों के पारी में औसत रन और 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?

इम्पैक्ट प्लेयर रूल लागू होने का इशारा करते अंपायर( साभार IPL/BCCI)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग का हर सीजन सफलता की कोई न कोई नई कहानी जरूर लिखता है। इस बार भी ऐसा हो रहा है। आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल का असर बड़े पैमाने पर दिख रहा है। ये बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल आने से रनों की जमकर बारिश हो रही है और टीमें बार-बार 200 रन के आंकड़े को पार करने में सफल हो रही हैं।

संबंधित खबरें

आधे मैचों में हुई पिछले सीजन के रिकॉर्ड की बराबरी

संबंधित खबरें

आईपीएल-16 में शुरुआती 37वें मैच में टीमें 18 बार 200 रन के आंकड़े को पारी में पार कर चुकी हैं। पिछले सीजन के सभी मैचों में कुल मिलाकर 18 बार टीमें 200 से ज्यादा के आंकड़े को पार कर सकी थीं। लेकिन इस बार तकरीबन आधे मैचों में ही उस आंकड़े की बराबरी हो चुकी है। ये गिनती इस बार कहां जाकर रुकेगी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन ये फर्क सीधे तौर पर इम्पैक्ट प्लेयर की वजह से आया है। इससे पहले आईपीएल मैचों में औसत स्कोर 180 से 190 के बीच होता था लेकिन मौजूदा सीजन में 10 से 20 रन अतिरिक्त बन रहे हैं और आंकड़ा लगातार 200 के पार पहुंच रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed