आईपीएल के 16 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा डबल धमाल

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच गुरुवार को हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में वो कारनामा हुआ जो 16 साल के आईपीएल इतिहास में इस मैच से पहले नहीं हुआ था।

विराट कोहली और हेनरिक क्लासेन(साभार IPL/BCCI)

हैदराबाद: आईपीएल 2023 में शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच भिड़ंत हुई। ये मुकाबला मेजबान हैदराबाद के लिए लाज बचाने वाला और आरसीबी के लिए अस्तित्व की लड़ाई वाला था। ऐसे में दोनों टीमों ने ही मैच में अपनी ओर से जीत हासिल करने की पुरजोर कोशिश की। हैदराबाद ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन की 104 रन की आतिशी पारी की बदौलत 5 विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए जरूरी 187 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतक जड़ा। विराट ने 63 गेंद में 100 रन की पारी खेली। आरसीबी ने 4 गेंद और 8 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।

संबंधित खबरें

दोनों टीम के खिलाड़ियों ने एक मैच में जड़े शतक

संबंधित खबरें

इस मैच में दो खिलाड़ियों ने शतक जड़े। ऐसा आईपीएल इतिहास में तीसरी बार हुआ जब एक मैच में दो शतक खिलाड़ियों ने जडे़ हों। लेकिन ये मुकाबले पिछले दो मुकाबलों से इसलिए अलग है क्योंकि इस बार शतक किसी एक टीम के नहीं दोनों ही टीम के एक-एक खिलाड़ी ने जड़ा है। ऐसा आईपीएल के 16 साल के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ।

संबंधित खबरें
End Of Feed