आईपीएल के 16 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा डबल धमाल
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच गुरुवार को हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में वो कारनामा हुआ जो 16 साल के आईपीएल इतिहास में इस मैच से पहले नहीं हुआ था।
विराट कोहली और हेनरिक क्लासेन(साभार IPL/BCCI)
हैदराबाद: आईपीएल 2023 में शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच भिड़ंत हुई। ये मुकाबला मेजबान हैदराबाद के लिए लाज बचाने वाला और आरसीबी के लिए अस्तित्व की लड़ाई वाला था। ऐसे में दोनों टीमों ने ही मैच में अपनी ओर से जीत हासिल करने की पुरजोर कोशिश की। हैदराबाद ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन की 104 रन की आतिशी पारी की बदौलत 5 विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए जरूरी 187 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतक जड़ा। विराट ने 63 गेंद में 100 रन की पारी खेली। आरसीबी ने 4 गेंद और 8 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।
दोनों टीम के खिलाड़ियों ने एक मैच में जड़े शतक
इस मैच में दो खिलाड़ियों ने शतक जड़े। ऐसा आईपीएल इतिहास में तीसरी बार हुआ जब एक मैच में दो शतक खिलाड़ियों ने जडे़ हों। लेकिन ये मुकाबले पिछले दो मुकाबलों से इसलिए अलग है क्योंकि इस बार शतक किसी एक टीम के नहीं दोनों ही टीम के एक-एक खिलाड़ी ने जड़ा है। ऐसा आईपीएल के 16 साल के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ।
एक ही पारी में दो खिलाड़ियों ने जड़े शतक
आईपीएल में एक मैच दो शतक जड़ने का कारनामा आरसीबी के बल्लेबाजों विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने गुजरात लॉयन्स के खिलाफ साल 2016 में शतक जड़े थे। ये शतक एक ही पारी में आए थे। इसके बाद साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाली डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयर्स्टो की जोड़ी ने आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद में पारी में शतक जड़े थे। ये कारनामा 16 साल में तीसरी बार हुआ लेकिन उसका मिजाज बदल गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited