IPL 2023: किसी को पता भी नहीं चला और इस धुरंधर खिलाड़ी ने करा ली सर्जरी, अब खेलने के लिए फिट

IPL 2023, Jofra Archer surgery: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टूर्नामेंट के बीच में एक सर्जरी से गुजरना पड़ा। हालांकि ये बात किसी को पता भी नहीं चली और अब वो अगले हफ्ते मुंबई इंडियंस के लिए एक बार फिर खेलने के लिए फिट हैं।

जोफ्रा आर्चर ने कराई सर्जरी (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल के बीच हुई जोफ्रा आर्चर की सर्जरी
  • पुरानी चोट को ठीक करने के लिए छोटा ऑपरेशन
  • अब मैदान पर उतरने के लिए फिट और तैयार

IPL 2023, Jofra Archer: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का आईपीएल के बीच में कोहनी का छोटा आपरेशन हुआ। मुंबई इंडियंस के लिये खेलते समय उनकी पुरानी चोट फिर उभर आई थी और वह 19 दिन से ब्रेक पर थे। ब्रिटिश अखबार ‘ डेली टेलिग्राफ’ के अनुसार आर्चर सर्जरी के लिये बेल्जियम गए थे। उनकी सर्जरी एंटवर्प के मशहूर सर्जन रोजर वान रियेत ने की जो कोहनी के विशेषज्ञ हैं। अब वह रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने के लिये फिट हैं।

उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पहला मैच खेला था और चार ओवर में 33 रन दिये थे । उन्हें उस मैच में कोई विकेट नहीं मिली । इसके बाद वह 19 दिन ब्रेक पर थे और वापसी करते हुए पंजाब के खिलाफ चार ओवर में 42 रन दे डाले जबकि एक ही विकेट मिली।

आर्चर को मुंबई ने आठ करोड़ रूपये में खरीदा था लेकिन कोहनी की दिक्कत के कारण वह पिछला पूरा सत्र नहीं खेल सके। बेल्जियम में हुआ आपरेशन पिछले 25 महीने में उनका पांचवां आपरेशन है।

End Of Feed