IPL 2023: पंजाब की टीम को लगा बड़ा झटका, आईपीएल से बाहर हो सकता है यह विस्फोटक इंग्लिश बल्लेबाज

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इससे पहले पंजाब की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड का विस्फोटक बल्लेबाज इस लीग का हिस्सा नहीं होगा।

पंजाब किंग्स टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इससे पहले पंजाब किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज और आईपीएल में पंजाब की तरफ से खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो को लेकर अपडेट आ रही है कि वह आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार वह इंजरी के कारण इस आईपीएल में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उन्हें पंजाब किंग्स ने 6.75 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा था। आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। 2019 के बाद पहली बार आईपीएल होम-अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

एशेज है लक्ष्य

सितंबर में चोटिल बेयरस्टो को क्रिकेट के ऑल फॉर्मेट का विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन उनके इस फैसले के पीछे एशेज एक कारण हो सकता है। दरअसल वह इंजरी के बाद वह अपना सारा ध्यान एशेज की तैयारियों पर देना चाहते हैं।

पूरी तरह से फिट नहीं हैं जॉनी

End Of Feed