IPL 2023: जोस बटलर के नाम दर्ज हुआ आईपीएल का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
पिछले बार के ऑरेंज कैप विनर जोस बटलर के लिए आईपीएल का 16वां सीजन मिला जुला रहा। सीजन में खेले 14 मैच में 5 बार खाता खोलने में वो नाकाम रहे और लीग का एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
जोस बटलर(साभार IPL/BCCI)
Most Ducks Scored in an IPL Season: आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप विजेता जोस बटलर का बल्ला आईपीएल 2023 की शुरुआत में जमकर चला। लेकिन सीजन का अंत होते होते उनके बल्ले की चमक फीकी पड़ती गई और अंत में उनके नाम आईपीएल इतिहास का एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। शुक्रवार को बटलर पंजाब किंग्स के खिलाफ पारी का आगाज करने उतरे बटलर दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। कगिसो रबाडा ने उन्हें एलबीडब्लू कर दिया। इसके साथ ही उनके नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।संबंधित खबरें
बटलर पांच बार नहीं खोल पाए खातासंबंधित खबरें
जोस बटलर शुक्रवार को आईपीएल 2023 में पांचवीं बार अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। पिछले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ के खिलाफ भी बटलर खाता नहीं खोल पाए थे। इससे हले आरसीबी के खिलाफ बेंगलोर और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अहमदाबाद में भी बटलर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे थे। पिछले 10 मैच में 4 बार उनका खाता नहीं खुला और वो दो बार पचास रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे।संबंधित खबरें
बटलर से पहले आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड साझा रूप से हर्षल गिब्स(2009), मिथुन मनहास(2011), मनीष पांडे(2012), शिखर धवन(2020), निकोलस पूरन(2021) और इयोन मोर्गन(2021) के नाम दर्ज था। सभी एक सीजन में चार-चार बार अपना खाता खोलने में नाकाम रहे थे। संबंधित खबरें
पांच जीरो के बावजूद शानदार रहा है प्रदर्शन
जोस बटलर भले ही पांच बार आईपीएल 2023 में अपना खाता खोलने में नाकाम रहे हों लेकिन उनके प्रदर्शन को किसी भी नजरिए से खराब नहीं कहा जा सकता। उन्होंने 14 मैच में एक बार भी नाबाद रहे बगैर 392 रन 28 के औसत और 141 के स्ट्राइकरेट से बनाए हैं। जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 94 रन रहा है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited