अपना नजरिया रखने के लिए कमेंटेटर को पैसे दिए जा रहे हैं: जोस बटलर
Jos Buttler on Commentary in IPL: आईपीएल में कमेंट्री को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं। कई खिलाड़ी अपनी आलोचनाओंं को लेकर निराश भी होते रहे हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का कहना है कि अगर कोई कमेंटेटर किसी खिलाड़ी की आलोचना करता है तो वह केवल अपना काम कर रहा है और इसे क्रिकेटरों को स्वीकार करना चाहिए।
जोस बटलर (BCCI/IPL)
- जोस बटलर का कमेंट्री को लेकर बयान
- प्रसारणकर्ता कमेंटेटर को नजरिया रखने के पैसे दे रहे हैं
- बटलर के मुताबिक खिलाड़ी स्वीकार करें आलोचना
राजस्थान रॉयल्स और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का कहना है कि अगर कोई कमेंटेटर किसी खिलाड़ी की आलोचना करता है तो वह केवल अपना काम कर रहा है और इसे स्वीकार करना किसी भी क्रिकेटर के करियर का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए।
बटलर ने ‘ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘स्वीकृति आपके काम का एक बड़ा हिस्सा है। इस बात को स्वीकार करना कि प्रसारणकर्ता किसी को अपनी राय देने के लिए भुगतान करता है, वे सिर्फ अपना काम कर रहे हैं। जब वे मेरी आलोचना करते हैं तो यह मुझ पर व्यक्तिगत हमला नहीं होता है।’’
संबंधित खबरें
उन्होंने कहा, ‘‘और मैं अन्य खेल देखता हूं। मैं फुटबॉल देखता हूं और कहा जाता है ‘ओह वह कैसे चूक गया? यह इतना आसान था’। ठीक यही लोग करते हैं जब मैं कैच छोड़ता हूं या कम स्कोर पर आउट हो जाता हूं। जब मैं दूसरे खेल देखता हूं तो मैं भी ऐसा ही करता हूं। इसे बस स्वीकार करना होगा।’’ इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान का कहना है कि वह हमेशा सभी प्रारूप में खेलने वाला क्रिकेटर बनना चाहते थे और टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन नहीं कर पाना एक ऐसी चीज है जो अभी भी उन्हें परेशान करती है।
बटलर ने कहा, ‘‘मेरी ताकत हमेशा बेहतर एकदिवसीय और टी20 खिलाड़ी होना रही है। मैं सभी प्रारूप का खिलाड़ी और एक बहुत ही सफल टेस्ट क्रिकेटर बनने के लिए बेताब था। मैंने काफी टेस्ट क्रिकेट खेला लेकिन कभी भी इस स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया जिससे मुझे लगता कि मैंने वह हासिल कर लिया है जो करना चाहता था और यह हताशा हमेशा रहेगी। मैं हमेशा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बनना चाहता हूं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
NZ vs SL 2nd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड और श्रींलका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
Kohli and Rohit:आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली-रोहित को मिली सलाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- इस टूर्नामेंट में लौटना चाहिए
BGT Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बने ये बड़े रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने किया कमाल
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited