TATA IPL 2023: RCB ने डेविड विली का विकल्प ढूंढ निकाला, धोनी के भरोसेमंद खिलाड़ी को दिया मौका

TATA IPL 2023, David Willey Replacement: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने डेविड विली का विकल्प तलाश लिया है। टीम ने सोमवार को नए खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया। इंग्लिश खिलाड़ी की जगह आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके अनुभवी खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है।

डेविड विली। (फोटो- IPL के ट्विटर से)

TATA IPL 2023, David Willey Replacement: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने तेज गेंदबाज डेविड विली की जगह के लिए अनुभवी खिलाड़ी केदार जाधव को अपने साथ जोड़ा है। इंग्लिश खिलाड़ी डेविड विली चार मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए थे। इसके चलते वे आईपीएल से बाहर हो गए। अब बचे मैच में उनकी जगह केदार जाधव खेलते नजर आएंगे। 38 साल के केदार जाधव को लेकर इस बार के ऑक्शन में किसी भी टीम ने रुचि नहीं दिखाई थी। केदार आईपीएल का आखिरी मुकाबला हैदराबाद की ओर से खेले थे।

सिर्फ चार मैच खेल पाए विली

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली आईपीएल के 16वें सीजन का पूरा मैच नहीं खेल पाए। वे महज 4 मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए और इसके चलते उनको आईपीएल से बाहर होना पड़ा। डेविड विली ने 4 मैचों में कुल 53 रन बनाए हैं। इसमें उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 20 रन रहा है। वहीं, गेदबाजी की बात करें तो उन्होंने कुल 11 ओवर किए और 6 विकेट चटकाए हैं।

जाधव के पास 93 मैचों का अनुभव

End Of Feed