कहानी एक फोन कॉल की, जिसने कमेंट्री कर रहे इस खिलाड़ी को दिली दी IPL में एंट्री

IPL 2023: एक फोन कॉल कैसे किसी की किस्मत बदल सकता है। इसकी जीती-जागती मिसाल हैं आरसीबी में शामिल यह खिलाड़ी जो कॉल से पहले कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इस बार मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचाने वाले पियूष चावला भी पिछले साल कॉमेंट्री कर रहे थे।

केदार जाधव खिलाड़ी आरसीबी

मुख्य बातें
  1. एक फोन कॉल ने बदली केदार जाधव की किस्मत
  2. संजय बांगर ने किया था कॉल
  3. आईपीएल 2023 में कॉमेंट्री कर रहे थे केदार

किसी की किस्मत कब बदल जाए ये कोई नहीं जानता है। ऐसा ही एक किस्स तब सामने आया जब आईपीएल 2023 में कॉमेंट्री कर रहे एक खिलाड़ी की किस्मत एक फोन कॉल ने बदल दी और उन्हें आईपीएल 2023 में एंट्री दिला दी। दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में तेज गेंदबाज डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय बल्लेबाज केदार जाधव को टीम में शामिल किया। वह इस सीजन में कॉमेंट्री कर रहे थे जब उन्हें आरसीबी टीम मैनेजमेंट की तरफ से टीम से जुड़ने का प्रस्ताव मिला।

संबंधित खबरें

खुद केदार जाधव ने उस फोन कॉल की कहानी सुनाई जिसने उन्हें कॉमेंट्री पैनल से उठाकर सीधे विराट कोहली की टीम के लिए खेलने का मौका दिया। हालांकि, यह पहली बार नहीं होगा जब वह आरसीबी के लिए आईपीएल में खेलेंगे। इससे पहले केदार जाधव 2016 और 2017 में इस टीम के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने इन दो सालों में 17 मैच खेले और 23.92 की औसत और 142.66 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें संजय बांगर का कॉल आया और वह एक बार फिर से आरसीबी से जुड़े।

संबंधित खबरें

रोमांच से भर देगी फोन कॉल की कहानी

संबंधित खबरें
End Of Feed