टीम बदल दो विराटः केविन पीटरसन ने कोहली को अब इस टीम से खेलने का सुझाव दिया, वायरल हुआ ट्वीट

IPL 2023, Kevin Pietersen suggestion for Virat Kohli: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार देखने के बाद एक ट्वीट किया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। गुजरात के खिलाफ विराट कोहली का सातवां आईपीएल शतक बेकार रह गया और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। आइए देखते हैं कि पीटरसन ने विराट को क्या सुझाव दिया है।

केविन पीटरसन और विराट कोहली (Instagram)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 से बैंगलोर हुई बाहर
  • विराट कोहली का शतक भी गया बेकार
  • इस हार के बाद केविन पीटरसन ने विराट को दी सलाह

IPL 2023, Virat Kohli: भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में अपने अंतिम दो मैचों में लगातार दो शतक जड़े और एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके बल्ले में कितना दम बाकी है। वो आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी पहले से ही हैं, अब वो आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक 7 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए। बस दुख इस बात का है कि एक बार फिर उनकी टीम खिताब से दूर रह गई और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। लगातार 16 सालों से चली आ रही नाकाम कोशिश को देखते हुए अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने उन्हें एक सलाह दी है।

संबंधित खबरें

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी को बदलने का सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ जाना चाहिये।

संबंधित खबरें

आरसीबी की टीम लीग चरण के अपने आखिरी मैच में कोहली की शतकीय पारी के बाद भी हार गयी। टीम इस करो या मरो मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 198 रन के लक्ष्य का बचाव करने में विफल रही।

संबंधित खबरें
End Of Feed