होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Rinku Singh EXCLUSIVE Interview: रिंंकू सिंह से खास बातचीत, बताई हर वो बात जो आप जानना चाहते हैं

Rinku Singh Exclusive interview: कोलकाता नाइट राइडर्स के नए सुपरस्टार रिंकू सिंह ने आईपीएल और भारतीय क्रिकेट में नई खलबली मचा दी है। रिंकू ने टाइम्सनाउ से खास बातचीत में दिल खोलकर अपनी बातें सामने रखी और तमाम सवालों के जवाब दिए हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ बताया।

Rinku Singh exclusive interviewRinku Singh exclusive interviewRinku Singh exclusive interview

रिंकू सिंह से खास बातचीत

मुख्य बातें
  • केकेआर स्टार रिंकू सिंह से खास बातचीत
  • दिल खोलकर रिंकू सिंह ने की बात
  • फैंस के लिए भी दिया संदेश

IPL 2023, Rinku Singh Interview: आईपीएल 2023 में दो दिन पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में जो कुछ हुआ उसे शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल पाया हो। शायद ही कोई भूल पाया हो रिंकू सिंह के आखिरी ओवर में वो 5 लगातार छक्के, जिसके दम पर केकेआर ने शानदार जीत दर्ज की।

अब रिंकू सिंह आईपीएल के सुपरस्टार ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी के रूप में देखे जा रहे हैं। हर कोई उनसे जुड़ी सभी बातें जानना चाहता हैं। एक खिलाड़ी जो कई सालों से आईपीएल का हिस्सा तो था लेकिन असल पहचान उसको इसी मैच से मिली। रिंकू सिंह ने टाइम्सनाऊ की करिश्मा सिंह से खास बातचीत की और तमाम सवालों के जवाब दिए, आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

प्रश्नः दो दिन हो चुके हैं जब आपने 5 छक्के जड़े थे गुजरात टाइटंस के खिलाफ, आप अभी भी उस पल में हैं या आगे बढ़ चुके हैं?

End Of Feed