4,6,4,4,4,6: इस बल्लेबाज ने भारत के सबसे तेज गेंदबाज को धुन डाला
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने शुक्रवार को इडेन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक के खिलाफ हल्ला बोल दिया और एक ओवर में 28 रन बटोर लिए।
नीतीश राणा (साभार IPL/BCCI)
कोलकाता: आईपीएल 2023 में शुक्रवार को इडेन गार्डन्स में प्रशंसकों को चौकों छक्कों की बारिश देखने को मिली। मैच की पहली पारी में हैरी ब्रूक ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को 4 विकेट पर 228 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद जीत के लिए 229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की खराब शुरुआत के बाद कप्तान नीतीश राणा ने बल्ले के साथ मोर्चा संभाला। उन्होंने 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े।संबंधित खबरें
उमरान मलिक के खिलाफ बोला हल्ला
नीतीश राणा जब बल्लेबाजी करने उतरे उस वक्त टीम का स्कोर 3.2 ओवर में 20 रन पर 2 विकेट था और टीम बैकफुट पर नजर आ रही थी। ऐसे में कप्तान नीतीश ने मोर्चा संभालते हुए भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक के खिलाफ पारी के छठे ओवर में हल्ला बोल दिया। संबंधित खबरें
एक ओवर में जड़े 28 रन
पॉवरप्ले के आखिरी ओवर के आगाज से पहले नीतीश राणा 4 गेंद में 2 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन छठे ओवर में नीतीश राणा ने चौकों छक्कों की झड़ी लगाकर उमरान मलिक की बखिया उधेड़ दी। ओवर की शुरुआत राणा ने शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में चौका जड़कर की। इसके बाद 143.6 किमी प्रतिंघंटे की रफ्तार वाली गेंद को नीतीश ने मिड विकेट की दिशा में पुल करके छक्के के लिए भेज दिया। संबंधित खबरें
ओवर में जड़े 4 चौके और 2 छक्के
पहली दो गेंद में 10 रन हासिल करने के बाद नीतीश नहीं रुके और उन्होंने अगली तीन गेंद पर लगातार तीन चौके मिडविकेट, एक्स्ट्रा कवर और मिडविकेट की दिशा में भेज दिया। इसके बाद उन्होंने ओवर का अंत 149.1 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आती गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में कट करके छक्के के लिए भेज दिया। राणा ने उमरान की छह की छह गेंदों को बाउंड्री के पार भेजा और कुल 28 रन बटोरकर अपनी टीम की वापसी करा दी। केकेआर ने पॉवरप्ले का अंत 3 विकेट पर 62 रन के साथ किया।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited