4,6,4,4,4,6: इस बल्लेबाज ने भारत के सबसे तेज गेंदबाज को धुन डाला

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने शुक्रवार को इडेन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक के खिलाफ हल्ला बोल दिया और एक ओवर में 28 रन बटोर लिए।

नीतीश राणा (साभार IPL/BCCI)

कोलकाता: आईपीएल 2023 में शुक्रवार को इडेन गार्डन्स में प्रशंसकों को चौकों छक्कों की बारिश देखने को मिली। मैच की पहली पारी में हैरी ब्रूक ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को 4 विकेट पर 228 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद जीत के लिए 229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की खराब शुरुआत के बाद कप्तान नीतीश राणा ने बल्ले के साथ मोर्चा संभाला। उन्होंने 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े।

संबंधित खबरें

उमरान मलिक के खिलाफ बोला हल्ला

संबंधित खबरें

नीतीश राणा जब बल्लेबाजी करने उतरे उस वक्त टीम का स्कोर 3.2 ओवर में 20 रन पर 2 विकेट था और टीम बैकफुट पर नजर आ रही थी। ऐसे में कप्तान नीतीश ने मोर्चा संभालते हुए भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक के खिलाफ पारी के छठे ओवर में हल्ला बोल दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed