DC vs KKR: नीतीश राणा ने अपने ऊपर ली दिल्ली कैपिटलस के खिलाफ हार की जिम्मेदारी, बताया कहां हुई केकेआर से चूक?

Nitish Rana ka Bayan: कोलकाता नाइट राइडर्स की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट अंतर से करीबी हार की जिम्मेदारी केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने खुद पर ली है। उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए बताया है कि उनकी टीम से कहां चूक हो गई।

नीतीश राणा(साभार IPL/BCCI)

दिल्ली: नीतीश राणा की कप्तानी में खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स को गुरुवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को 20 ओवर में 127 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 128 रन के लक्ष्य को 4 गेंद और चार विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। हालांकि दिल्ली की टीम एक बार फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई थी लेकिन अक्षर पटेल ने सधे हुए अंदाज में मोर्चा संभालते हुए टीम को सीजन में पहली बार जीत की दहलीज पार करा दी। ऐसे में कोलकाता को लगातार तीसरे मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा।

केकेआर की हार की हैट्रिक बाद कप्तान नीतीश राणा ने बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़कर हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए कहा, हमने बल्लेबाजी के दौरान 15 -20 रन कम बनाए। विकेट मुश्किल था और हम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा करने के बारे में सोच भी नहीं रहे थे। मैं अपनी जिम्मेदारी लेता हूं कि मुझे पिच पर खड़ा होना चाहिए था थोड़ी बैटिंग करनी चाहिए थी क्योंकि उस टाइम पर मेरा विकेट अहम था।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed