IPL 2023: 1.5 करोड़ में खरीदा, अब लगातार तीसरे मैच में गरजा KKR के अंग्रेज ओपनर का बल्ला

आईपीएल 2023 के बीच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है। चेन्नई के बाद उन्होंने आरसीबी के खिलाफ भी आतिशी अर्धशतक जड़ दिया है।

जेसन रॉय(साभार IPL/BCCI)

Jason Roy: आईपीएल 2023 के लिए दिसंबर में हुई नीलामी में इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के हाथ निराशा लगी थी। उन्हें खरीदने में 10 में किसी टीम ने रुचि नहीं दिखाई थी। ऐसे में सीजन के आगाज के बाद चोटों ने उनके लिए लीग के दरवाजे खोल दिए और कोलकाता नाइट ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल कर लिया। आईपीएल के 16वें सीजन में खेलने का मौका मिलते ही जेसन रॉय ने अपने बल्ले उन सभी को जवाब दे दिया जो उन्हें चुका हुआ मान रहे थे।

संबंधित खबरें

दिल्ली और चेन्नई के खिलाफ किया था धमाल

संबंधित खबरें

आईपीएल 2023 में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे जेसन रॉय ने 39 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन जड़ दिए। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए रॉय ने अपने बल्ले का दम दिखाया। रॉय ने इस मैच में 19 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और 26 गेंद में 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 61 रन की आतिशी पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

संबंधित खबरें
End Of Feed