KKR vs CSK Dream11 Team, IPL 2023 : ऐसी है कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग-11

KKR vs CSK Dream11, Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings Dream11 Team, Playing 11: आज आईपीएल में 33वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। जानिए इस मुकाबले में कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11।

कोलकाता और चेन्नई प्लेइंग-11।

KKR vs CSK Dream11 Team, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 33वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना आईपीएल की दूसरी सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स से सामना होगा। चेन्नई की टीम इस मुकाबले में जीत के रथ पर सवार होकर पहुंची है, जबकि कोलकाता लगातार तीन हार के बाद यहां पहुंची है। मौजूदा सीजन में कोलकाता और चेन्नई की टीम पहली बार आमने-सामने होगी। चेन्नई की टीम ने 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है और 8 अंक के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं, कोलकाता की टीम 6 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल कर पाई है। टीम 4 अंक के साथ टेबल में 8वें नंबर पर है।

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे लगातार फॉर्म में चल रहे हैं। मोईन अली और रवींद्र जडेजा लगातार टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, कोलकाता की बात करें तो कोई भी खिलाड़ी हर मैच में शानदार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, दोनों टीमों में बदलाव होने की संभावना कम दिख रही है।

End Of Feed