IPL 2023, KKR vs GT Pitch Report, Weather: कोलकाता-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां जानिए

IPL 2023, KKR vs GT Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (29 April 2023) आईपीएल के 16वें संस्करण में दो मुकाबलों का शनिवार है। आज का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा आज कोलकाता के मौसम का हाल।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में आज का दूसरा मुकाबला
  • कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर
  • कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में होगा मुकाबला

IPL 2023, KKR vs GT Pitch Report Today Match and Weather Forecast: आईपीएल 2023 में आज एक धाकड़ मुकाबला होने जा रहा है। ये मुकाबला इसलिए धाकड़ कहा जा रहा है क्योंकि पिछली बार जब ये दोनों टीमें भिड़ीं थीं, तब कुछ अद्भुत और अविश्वसनीय हो गया था। हम बात कर रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले की। पिछले मैच में रिंकू सिंह के आखिरी ओवर में 5 छक्कों ने दुनिया को दंग कर दिया था और गुजरात को अपने ही मैदान में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। अब आज वे कोलकाता के मैदान में खेलने उतरेंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस इससे पहले जब आईपीएल 2023 में आमने-सामने आए थे, तब किसी ने नहीं सोचा था कि उस मैच का अंत इतना अनोखा होगा। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने सब कुछ सही किया था, लेकिन आखिरी ओवर में 31 रन बचे थे जो वो आसानी से बचा सकते थे, लेकिन रिंकू सिंह को उस दिन हीरो बनना ही था, और इस खिलाड़ी ने लगातार 5 छक्के जड़ते हुए मैच को ऐतिहासिक बना दिया जिसने पूरी दुनिया में केकेआर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद से केकेआर का ट्रैक लड़खड़ा गया था और उन्हें लगातार चार हार का सामना करना पड़ा। हालांकि पिछला मैच बैंगलोर के खिलाफ जीतकर उनको कुछ राहत मिली है। वहीं गुजरात की टीम लगातार दो मैच जीतकर यहां आई है। अब कोलकाता के मैदान पर संघर्ष कैसा होगा ये काफी हद तक यहां की पिच रिपोर्ट बयां करेगी, तो आइए जानते हैं।

कैसी होगी कोलकाता-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट? (KKR vs GT Pitch Report)कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच इस बार मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना है। ये प्रतिष्ठित मैदान रनों की बारिश के लिए मशहूर रहा है और इस आईपीएल सीजन में भी कुछ अलग नहीं हुआ है। अब तक आईपीएल 2023 में यहां खेले गए तीन मुकाबलों में जमकर रन बरसे हैं। तीनों ही मैचों में टीमों ने 200 रन का आंकड़ा पार किया है। पहले मैच में कोलकाता ने बैंगलोर को 205 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन बैंगलोर की टीम 123 रन पर सिमट गई। दूसरे मैच में यहां हैदराबाद ने 229 रनों का लक्ष्य दिया और कोलकाता की टीम ने जवाब में कड़ी टक्कर देते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन तो बनाए लेकिन 23 रन से चूक गए। वहीं तीसरा मैच कोलकाता और चेन्नई के बीच हुआ जिसमें चेन्नई ने 236 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया औऱ कोलकाता 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाकर हार गई। इससे दो बातें साफ हैं कि बल्लेबाजों के लिए ये पिच बेहद फायदेमंद रहेगी और जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसकी जीत के आसार बहुत ज्यादा होंगे। अब तक तीनों मैचों में यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है।

End Of Feed