IPL 2023, KKR vs LSG Pitch Report, Weather: कोलकाता-लखनऊ मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति, यहां पर जानिए

IPL 2023, KKR vs LSG Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आईपीएल 2023 में आज (20 May 2023) को दो मैचों में दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। जानिए इस मैच में कैसी होगी पिच रिपोर्ट और आज कैसा होगा कोलकाता का मौसम।

IPL 2023, KKR vs LSG Pitch Report

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में आज का दूसरा मुकाबला
  • कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर
  • कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मैच

IPL 2023, KKR vs LSG Pitch Report Today Match and Weather Forecast: आज आईपीएल 2023 में दो मुकाबले खेले जाने हैंं और दिन का दूसरा मुकाबला होगा कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच। प्लेऑफ के लिए चल रही रोमांचक दौड़ को लेकर इस मैच का रोमांच भी देखने लायक होगा। दोनों टीमों में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए राह आसान नहीं हैं, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पुख्ता करने के बेहद करीब है। आज का मुकाबला लीग स्टेज में दोनों ही टीमों का अंतिम मैच होगा।

आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 मैच खेले हैं जिसमें उसने 6 मैच जीते हैं, जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस समय कोलकाता के 12 अंक हैं। वहीं दूसरी तरफ है लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जो अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों में बनी हुई है। लखनऊ ने अब तक 13 मैच खेले हैं और उनमें उसने 7 मैच जीते हैं और 5 मैच गंवाए हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा, जिसके साथ ही उनके 15 अंक हैं और वे तीसरे नंबर पर हैं।

कैसी होगी कोलकाता-लखनऊ मैच की पिच रिपोर्ट? (KKR vs LSG Pitch Report)कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाला ये अहम मैच कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है। ये पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद फायदेमंद विकेट है और मौजूदा सीजन में भी ये बार-बार देखने को मिला है। गेंदबाजों में स्पिनर्स को यहां थोड़ी मदद जरूर मिली है लेकिन बल्लेबाजों ने रनों की जमकर बौछार की है। अब तक खेले छह मैचों में यहां पर चार पारियों में स्कोर 200 के पार जा चुका है, जबकि 3 पारियों में स्कोर 180 पार रहा है और एक पारी को छोड़कर सभी मैचों की सभी पारियों में स्कोर 150 तक पहुंचा ही पहुंचा है। कोलकाता और लखनऊ के बीच आज यहां खेला जाने वाला मुकाबला इस सीजन में ईडन गार्डन्स का आखिरी लीग मैच होगा इसलिए कोलकाता की टीम स्थानीय फैंस से जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी।

आज कैसा होगा कोलकाता का मौसम? (Kolkata Weather Today)आज जब कोलकाता और लखनऊ की टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टकराने उतरेंगी तो सबकी नजरें मौसम पर भी रहेंगी। शुक्रवार को यहां कुछ हिस्सों में बारिश हुई है इसलिए फैंस और खिलाड़ियों की नजरें आसमान पर जरूर रहेंगी, वे नहीं चाहेंगे कि इतना बड़ा मुकाबला बारिश से धुल जाए। अच्छी खबर ये है कि आज यहां बारिश की ना के बराबर उम्मीद है। कुछ हिस्सों में थोड़ी बहुत बौछार हो सकती है लेकिन इसका मैच पर शायद ही कोई प्रभाव पड़ेगा। दिन में धूप खिली रहेगी और मुकाबला शाम का है इसलिए खिलाड़ियों को कोलकाता में उमस जरूर परेशान करेगी। तापमान की बात करें तो कोलकाता में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

कोलकाता-लखनऊ मुकाबला इस सीजन का 68वां मैच होगा। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में कई धुरंधर खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहेंगी जिनमें सबसे ऊपर नाम आता है रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, काइल मायर्स, क्विंटन डी कॉक और मार्कस स्टोइनिस।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited