Andre Russell, KKR vs PBKS: आखिरकार गरज उठा आंद्रे रसेल का बल्ला, सहम उठे पंजाब किंग्स के गेंदबाज

Andre Russell, KKR vs PBKS: आईपीएल के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराया। मैच के हीरो आंद्र रसेल और रिंकू सिंह रहे। आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाए और रिंकू सिंह ने एक बार फिर टीम के लिए जिताऊ पारी खेली।

आंद्रे रसेल। (फोटो- IPL/BCCI)

Andre Russell, KKR vs PBKS: कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर आंद्रे रसेल का आखिरकार बल्ला जमकर चला। कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल के ताबड़तोड़ पारी को देखकर पंजाब किंग्स के गेंदबाज सहम गए। इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगड़ गई और मैच भी हाथ से गंवा बैठे। कोलकाता ने अपने होम ग्राउंड पर पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया। आंद्रे रसेल ने 182.60 की स्ट्राइक रेट से 23 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन बनाए और इसके बाद वे रन आउट हो गए। लेकिन रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर चौका जड़कर टीम को एक और जीत दिलाई।

संबंधित खबरें

रसेल के बल्ले से निकाला बड़ा स्कोर

संबंधित खबरें

आईपीएल के मौजूदा सीजन की बात करें तो रसेल का बल्ला शांत था। केकेआर सहित उनके फैंस को को रसेल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन पंजाब के खिलाफ रसेल ने वो कर दिखाया। रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 42 रन बनाए। यह उनका मौजूदा सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 38 रन नाबाद पारी खेली थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed