कोलकाता vs पंजाब

आईपीएल के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। जानिए दोनों टीमों की एक दूसरे के खिलाफ ऐसी है प्लेइंग-11?

कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स, प्लेइंग-11।

इंडियन प्रीमियर लीग के 53वें मुकाबले में दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कोलकाता की टीम मजबूत नजर नहीं आ रही है। कोलकाता की टीम होम ग्राउंड पर चार मैच खेलने उतरी है, लेकिन इसमें सिर्फ एक मैच में जीत मिली है और चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब के खिलाफ कोलकाता के खिलाड़ी तरोताजा होकर मैदान पर उतरेंगे और घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए एक और जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे। कोलकाता की टीम अपने अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर इस मुकाबले में पहुंची है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम अपने अंतिम मुकाबले में हारकर इस मुकाबले में पहुंची है।

पॉइंट टेबल की बात करें तो इसमें पंजाब की टीम कोलकाता से एक स्थान आगे है। पंजाब की टीम को 10 मैचों में से 5 में जीत मिली है और इतने ही मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है। 10 अंकों के साथ पंजाब की टीम टेबल में 7वें नंबर पर है। वहीं, कोलकाता की बात करें तो टीम को 10 मुकाबलों में से सिर्फ 4 में जीत मिली है, जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 8 अंकों के साथ टेबल में 8वें नंबर पर है। कोलकाता में होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी।

सुयश की कोलकाता टीम में हो सकती है वापसी

कोलकाता के स्टार गेंदबाजी सुयश शर्मा की पंजाब के खिलाफ वापसी हो सकती है। हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता की टीम सुयश के बिना उतरी थी। इस मुकाबले में टीम को हारते-हारते जीत मिली थी। इस मुकाबले में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अनुकुल रॉय को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, अनुकुल ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने 13 रन बनाने के साथ एक विकेट भी चटकाए थे। वहीं, बल्लेबाजों की बात करें तो कप्तान नीतिश राणा और रिंकू सिंह के अलावा कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। लेकिन नीतिश राणा पुरानी टीम पर भरोसा जताकर पंजाब के खिलाफ कोलकाता की टीम उतरेगी। इस दौरान टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है।

End Of Feed