IPL 2023, KKR vs SRH Pitch Report, Weather: कोलकाता-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति, यहां जानें
IPL 2023, KKR vs SRH Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (14 April 2023) आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। आइए जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा कोलकाता के मौसम का हाल।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट
- आज आईपीएल 2023 का मुकाबला
- कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होगी
- केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में होगा मैच
KKR vs SRH Live Score Online: Watch Here
संबंधित खबरें
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पिछला मुकाबला रिंकू सिंह द्वारा आखिरी ओवर में लगाए 5 छक्कों के दम पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीता था। अंतिम गेंद तक चले उस मैच में केकेआर 3 विकेट से विजयी रही थी। जबकि उससे पहले वे आरसीबी को भी 81 रनोंं से करारी शिकस्त दे चुके हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो लगातार दो मैचों में हार के बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ उनको 8 विकेट से जीत मिली थी। ये सीजन में उनकी दूसरी जीत थी। अब कोलकाता और हैदराबाद आज अपने-अपने विजय सफर को जारी रखना चाहेंगे। तो आइए आपको बताते हैं कि कैसी है ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट और आज कैसा होगा कोलकाता के मौसम का हाल।
KKR vs SRH Playing-11: यहां क्लिक करके जानिए इस मैच की प्लेइंग-11
कैसी होगी ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट? (KKR vs SRH Pitch Report)आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2023 का 19वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के बल्लेबाजों को भरपूर फायदा मिल सकता है और रनों की बौछार देखने को मिल सकती है लेकिन जब वही टीम बाद में गेंदबाजी करने आएगी तो उसको ओस का सामना जरूर करना पड़ेगा। हालांकि इस सीजन में यहां खेले गए अब तक के एकमात्र मुकाबले में स्थिति कुछ अलग नजर आई थी। कोलकाता और बैंगलोर के बीच खेले गए उस मैच में ईडन गार्डन्स पर केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 204 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। वहीं जब आरसीबी जवाब देने उतरी तो उनकी पूरी टीम 123 रन पर ही सिमट गई और 81 रनों से मैच गंवा दिया। इसमें स्पिनर्स की बड़ी भूमिका रही थी। वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट और सुनील नरेन ने 2 विकेट झटके थे और बैंगलोर टीम की कमर तोड़ दी थी। आज पंजाब-हैदराबाद मैच में भी इस पिच पर स्पिनर्स का दम देखने को मिल सकता है।
KKR vs SRH Head to Head: कोलकाता-हैदराबाद के आमने-सामने के आंकड़े यहां क्लिक करके देखें
आज कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम? (Kolkata Weather Today)कोलकाता के मौसम को भांप पाना किसी के लिए आसान नहीं है, लेकिन फिलहाल अनुमान यही है कि आज भी फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा और बारिश का कोई खलल नहीं होने वाला है। दिन में यहां हल्की धूप रहेगी और बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। लेकिन इससे कोलकाता की गर्मी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला, खिलाड़ियों की जर्सी गीली होना तय है। कोलकाता में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है और इस गर्मी का असर शाम को भी महसूस होने वाला है। वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने के आसार हैं। उमस काफी रहने वाली है, ऐसे में गेंदबाजों और फील्डर्स को मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला आज शाम 7.30 बजे शुरू होगा, टॉस 7 बजे होगा। कोलकाता की टीम पिछले मुकाबले में रिंकू सिंह के धमाल को भुलाकर एक बार फिर पूरा जोर लगाकर उतरना चाहेगी, जबकि नए कप्तान एडेन मार्करम की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच में कोलकाता के मैच विनर्स से पार पाना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited