IPL 2023, KKR vs SRH Pitch Report, Weather: कोलकाता-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति, यहां जानें

IPL 2023, KKR vs SRH Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (14 April 2023) आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। आइए जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा कोलकाता के मौसम का हाल।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल 2023 का मुकाबला
  • कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होगी
  • केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में होगा मैच

IPL 2023, KKR vs SRH Pitch Report Today Match and Weather Forecast: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) में आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान नीतीश राणा के हाथों में है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम हैं। ये मुकाबला केकेआर के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत की पटरी पर सवार हैं और वो इस मैच में भी जीत दर्ज करके इस लय को बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पिछला मुकाबला रिंकू सिंह द्वारा आखिरी ओवर में लगाए 5 छक्कों के दम पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीता था। अंतिम गेंद तक चले उस मैच में केकेआर 3 विकेट से विजयी रही थी। जबकि उससे पहले वे आरसीबी को भी 81 रनोंं से करारी शिकस्त दे चुके हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो लगातार दो मैचों में हार के बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ उनको 8 विकेट से जीत मिली थी। ये सीजन में उनकी दूसरी जीत थी। अब कोलकाता और हैदराबाद आज अपने-अपने विजय सफर को जारी रखना चाहेंगे। तो आइए आपको बताते हैं कि कैसी है ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट और आज कैसा होगा कोलकाता के मौसम का हाल।

End Of Feed