KKR, IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स को झटका, ये विदेशी खिलाड़ी घर लौटा

IPL 2023, KKR, Litton Das: आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास पारिवारिक आपात स्थिति के कारण स्वदेश लौट गए हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वो आज सुबह बांग्लादेश रवाना हो गए।

लिटन दास (KKR)

मुख्य बातें
  • कोलकाता नाइट राइडर्स को झटका
  • लिटन दास निजी कारणों से स्वदेश लौटे
  • बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक ही मैच खेला था

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास पारिवारिक आपात स्थिति के कारण स्वदेश लौट गए हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

केकेआर की टीम के एक अधिकारी ने कहां,‘‘ उनके परिवार में कोई आपात चिकित्सा स्थिति आ गई है जिसके कारण वह आज सुबह ढाका रवाना हो गए। वह कब तक वापसी करेंगे इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है।’’

इस 28 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को केकेआर ने पिछले साल नीलामी में उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपए में खरीदा था। उन्होंने आईपीएल में केवल एक मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था।

End Of Feed