Sai Sudarshan: जानिए कौन हैं दिल्ली कैपिटल्स के छक्के छुड़ाने वाले साई सुदर्शन, पांड्या बोले ये भारत के लिए खेलेगा
Who is Sai Sudarshan, IPL 2023: कौन हैं आईपीएल 2023 के मैच में मंगलवार रात अपनी चमक बिखेरने वाले साई सुदर्शन। गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली और अपना पहला 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड भी जीता। हार्दिक पांड्या ने भी उनकी जमकर तारीफ की है। आइए जानते हैं कि कौन हैं साई सुदर्शन।
साई सुदर्शन (AP)
- आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की लगातार दूसरी जीत
- दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से दी मात
- युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन बने मैच के स्टार
दिल्ली और गुजरात के बीच हुए इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस टीम ने शुरुआती तीन विकेट 54 रन के अंदर गंवा दिए थे, जिसमें उनके कप्तान हार्दिक पांड्या भी शामिल रहे जो 5 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए 21 साल के साई सुदर्शन पिच पर टिके रहे और 48 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेल डाली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उन्होंने विजय शंकर (29) और बाद में डेविड मिलर (नाबाद 31) के साथ मिलकर अपनी टीम को 18.1 ओवर में जीत दिला दी।
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कह दी बड़ी बातशानदार जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने साई सुदर्शन की जमकर तारीफ करते हुए कहा, "वो शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। उसने पिछले 15 दिनों में बल्लेबाजी का जितना अभ्यास किया है, जो भी नतीजा आप देख रहे हैं वो उसकी मेहनत ही है। अगर मैं गलत नहीं हूं, तो आगे दो साल में वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए कुछ बड़ा करेगा और फिर भारतीय क्रिकेट के लिए भी।"
कौन हैं साई सुदर्शन?चेन्नई में 15 अक्टूबर 2001 में जन्मे साई सुदर्शन एक बाएं हाथ के बल्लेबाज व स्पिनर हैं। साल 2019-20 में वो एक टूर्नामेंट में 635 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और चर्चा में आ गए। साल 2021-22 के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने तमिलनाडु के लिए डेब्यू किया और फिर विजय हजारे ट्रॉफी में भी आगाज किया। फरवरी 2022 में गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन को आईपीएल नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा। फिर अप्रैल 2022 में विजय शंकर के चोटिल हो जाने के बाद उनको आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला था।
खून में है खेलसुदर्शन जिस परिवार से आते हैं उसको देखकर कहना गलत नहीं होगा कि उनके खून में खेल है। उनके पिता एक एथलीट थे जिन्होंने दक्षिण एशियाई खेलों (ढाका) में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। जबकि मां स्टेट लेवल वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited