Rinku Singh: फिर अंतिम गेंद पर किया रिंकू ने कमाल, जीत के बाद इस नए सुपरस्टार ने कुछ ऐसा कहा

IPL 2023: कोलकाता ने एक बार फिर आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है। इस बार जीत के हीरो रहे रिंकू सिंह जिन्होंने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी। कोलकाता के सामने जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य था जो उसने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

rinku singh, kkr, ipl 2023

रिंकू सिंह

मुख्य बातें
  1. कोलकाता ने पंजाब को हराया
  2. प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार
  3. रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर दिलाई जीत

कोलकाता के ईडेन गार्डन्स मैदान पर एक बार फिर केकेआर के लिए रिंकू सिंह एक उम्मीद बनकर सामने आए और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को पंजाब के खिलाफ 5 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। यह इस सीजन दूसरा मौका है जब आखिरी ओवर तक चले मैच में रिंकू सिंह ने अपने दम पर केकेआर को जीत दिलाई है। रिंकू ने 10 गेंद पर नाबाद 21 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके और 1 छक्का जडा। रिंकू ने आंद्रे रसेल के साथ मिल कर 27 गेंद में ताबड़तोड़ 54 रन की साझेदारी की और अपनी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा।

कोलकाता के सामने जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आखिरी ओवर में 6 रन बनाने थे और अर्शदीप सिंह मुकाबले को आखिरी गेंद तक ले गए, लेकिन रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। इससे पहले शिखर धवन के अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे।

जीत के बाद क्या बोले रिंकू?

आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाने के बाद इस युवा बल्लेबाज ने कहा 'मैं गेंद को उसकी मैरिट के अनुसार खेल रहा था। मुझे खुद पर विश्वास था कि मैं खेल खत्म कर सकता हूं। मुझे इसकी आदत हो गई है, कभी मैं 5 पर बल्लेबाजी करता हूं, कभी 6, 7 पर, मैं इस तरह से अभ्यास करता हूं। मुझे जश्न मनाने का कोई खास तरीका नहीं आता है।

प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता की छलांग

इस जीत के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। अब वह 10 अंकों के साथ 5वें नंबर पर पहुंच गई है। प्लेऑफ में पहुंचेन की उसकी उम्मीद अब भी जिंदा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited