TATA IPL 2023 : सुयश और शार्दुल के दम पर 1438 दिन के बाद घरेलू मैदान पर जीता कोलकाता

TATA IPL 2023, KKR vs RCB : आईपीएल के 9वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराया। टीम की यह मौजूदा आईपीएल में पहली जीत है। इसके साथ ही कोलकाता के नए कप्तान नीतिश राणा ने भी जीत का खाता खोल लिया।

KKR vs RCB, Nitish Rana vs Faf du Plessis, TATA IPL 2023,

कोलकाता के खिलाड़ी। (फोटो - IPL/BCCI)

TATA IPL 2023, KKR vs RCB : फटाफट क्रिकेट में गुरुवार को एकतरफा मुकाबला देखने को मिला। आईपीएल के 9वें मैच में ऐसा ही कुछ नजारा दिखा। कोलकाता की टीम ने 1438 दिन के बाद अपने घरेलू मैदान पर जीत हासिल की। कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को एकतरफा मुकाबले में 81 रन से हराया।

  • कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 81 रन से हराया। टीम की यह मौजूदा आईपीएल में पहली जीत है। पहले खेलते हुए कोलकाता ने 7 विकेट पर 204 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 17.4 ओवर में 123 रन पर ऑलआउट हो गई।
  • अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अर्धशतक पूरा किया। वे आईपीएल में यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। गुरबाज ने 44 गेंदों पर 6 चौके और तीन छक्के की मदद ये 57 रन बनाए।
  • सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर ने तूफानी पारी खेली। शार्दुल ने 234.48 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। उन्होंने 20 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। मौजूदा आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने के मामले में शार्दुल ठाकुर ने जोस बटलर की बराबरी की।
  • रिंकू सिंह अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ छठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों ने 47 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला।
  • मनदीप सिंह का बेहद खराब प्रदर्शन रहा। उन्होंने एक गेंद का सामना किया और बिना खाता खोले वापस लौट गए। उनको डेविड विली ने आउट किया। मनदीप आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वे आईपीएल में 15 बार डक हुए हैं। इनसे पीछे दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा हैं।
  • डेविड विली और कर्ण शर्मा का कोलकाता के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा। कर्ण ने तीन ओवर में महज 26 रन देकर दो विकेट झटके। इसी तरह डेविड विली ने 4 ओवर में महज 16 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला।
  • मुंबई के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले विराट कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। कोहली ने 116.66 की स्ट्राकइ रेट से 18 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाए। सुनील नरेन ने उनको बोल्ड किया।
  • आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी कोलकाता के खिलाफ फेल रहे। कोलकाता के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस ने 191.66 की स्ट्राइक रेट से 12 गेंदों पर 2 चौके और इतने ही छक्के की मदद से 23 रन बनाए।
  • आईपीएल में डेब्यू करने वाले सुयश शर्मा ने शानदार शुरुआती की। सुयश ने पहले मैच में 7.50 की इकोनॉमी से 4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके। सुयश बतौर इम्पैक्ट खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे।
  • कोलकाता के स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने आरसीबी के सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। वरुण ने 3.4 ओवर में महज 15 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसी तरह सुनील नरेन भी 4 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर ने 2 ओवर में महज 15 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited