IPL 2023: आज ये खिलाड़ी खेल रहा है अपना 100वां मैच, फैन ने खास अंदाज में किया सलाम [VIDEO]

Krunal Pandya 100th IPL Match: आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या अपना 100वां आईपीएल मैच खेलने जा रहे हैं। इस खास उपलब्धि के लिए उनके एक खास फैन ने खास अंदाज में उन्हें बधाई दी है।

क्रुणाल पांड्या (LSG)

Krunal Pandya record, CSK vs LSG, IPL 2023: चेपक के मैदान पर मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का सातवां मुकाबला आज खेला जा रहा है। इस मैच में कई धाकड़ खिलाड़ी मैदान पर उतरने जा रहे हैं जिसमें एमएस धोनी, जडेजा, केएल राहुल जैसे तमाम नाम हैं लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो मैदान पर कदम रखते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर रहा है। हम बात कर रहे हैं क्रुणाल पांड्या की।

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं। आज उनके करियर का बेहद अहम दिन है क्योंकि ये उनके आईपीएल करियर का 100वां मुकाबला है। इसके साथ ही वो एक स्पेशल लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए हैं। ये खिलाड़ी वो हैं जिन्होंने आईपीएल में मैचों का शतक लगाया है। जिस खिलाड़ी ने सर्वाधिक आईपीएल मैच खेले हैं, वो भी आज पांड्या के सामने ही होंगे, और वो हैं चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी जिन्होंने 235 आईपीएल मुकाबले खेले हैं।

End Of Feed