पूर्व महान श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा भी 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल के हुए फैन, कह दी ये बड़ी बात

RR Coach Kumar Sangakkara on Yashasvi Jaiswal: श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कप्तान व राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा का मानना है कि यशस्वी जायसवाल बहुत तेजी से सीखते हैं और उनमें इंडियन प्रीमियर लीग की उनकी फ्रेंचाइजी की तरफ से ही नहीं बल्कि भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी चमक बिखेरने की क्षमता है।

यशस्वी जायसवाल (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 की सबसे धमाकेदार पारी
  • यशस्वी जायसवाल के शतक ने बटोरी सुर्खियां
  • राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगकारा भी हुए फैन

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा का मानना है कि यशस्वी जायसवाल बहुत तेजी से सीखते हैं और उनमें इंडियन प्रीमियर लीग की उनकी फ्रेंचाइजी की तरफ से ही नहीं बल्कि भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी चमक बिखेरने की क्षमता है।

राजस्थान रॉयल्स के 21 वर्षीय जायसवाल ने आईपीएल के वर्तमान सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 47.5 की औसत से 428 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

संगकारा ने राजस्थान रॉयल्स की मुंबई इंडियंस के हाथों छह विकेट से हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ वहां बेहद प्रतिभाशाली ही नहीं बल्कि कड़ी मेहनत करने वाला खिलाड़ी है। वह तैयारियों में काफी समय लगाता है और नेट्स पर काफी समय बिताता है। ’’

End Of Feed