IPL 2023: क्रिस गेल की कमी पूरी कर रहा है ये खिलाड़ी, फिर खेल डाली धमाकेदार पारी

आईपीएल में अपने डेब्यू सीजन में वेस्टइंडीज का बांए हाथ का धाकड़ बल्लेबाज पहचान बना रहा है। उन्हें यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नया अवतार माना जा रहा है।

काइल मेयर्स (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • काइल मेयर्स का जमकर बोल रहा है आईपीएल में बल्ला
  • पंजाब किंग्स के खिलाफ जड़ा 20 गेंद में पचासा
  • डेब्यू सीजन में जड़ चुके हैं चार अर्धशतक

Kyle Mayers: यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल पिछले दो सीजन से आईपीएल से नदारद हैं लेकिन उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी की कमी प्रशंसकों को लगातार खल रही है। लेकिन मौजूदा सीजन में लखनऊ सूपर जायंट्स की ओर से खेल रहे काइल मेयर्स अपनी आतिशी बल्लेबाजी से गेल की कमी पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं। गेल वाले आतिशी अंदाज में मेयर्स गेंदबाजों का तेल निकाल रहे हैं और रनों का अंबार लगाते जा रहे हैं। 30 वर्षीय काइल मेयर्स को प्रशंसक और क्रिकेट पंडित दोनों ही क्रिस गेल का नया अवतार बता रहे हैं। दोनों के ऐसा कहने की वजह उनका मौजूदा सीजन में आतिशी प्रदर्शन है।

संबंधित खबरें

20 गेंद में जड़ा चौथा अर्धशतक

संबंधित खबरें

शुक्रवार को मेयर्स ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में 24 गेंद में 54 रन की आतिशी पारी खेली। मेयर्स ने 225 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के गेंदबाजों के खिलाफ अपनी धमाकेदार पारी के दौरान 7 चौके और 4 छक्के जड़े। उन्होंने 20 गेंद में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अपना सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा किया। वो अपनी पारी की बड़ा नहीं कर सके और 54 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर लपके गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed