TATA IPL 2023: इंग्लिश बल्लेबाज लिविंगस्टोन को 'एंकर' शब्द से है एतराज, जानिए क्या है वजह

TATA IPL 2023, Liam Livingstone: इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने एंकर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनको एंकर’ शब्द पसंद नहीं है। उनका मानना है कि टीमों का बल्लेबाजी को लेकर रुख अलग होता है, क्योंकि प्रत्येक खिलाड़ी अलग रवैये के साथ खेलता है।

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)

TATA IPL 2023, Liam Livingstone: लियाम लिविंगस्टोन को भले ही बड़े छक्के जड़ने की उनकी क्षमता के लिए पहचाना जाता हो, लेकिन इंग्लैंड और पंजाब किंग्स के इस बल्लेबाज को नहीं लगता है कि टी20 क्रिकेट में ‘एंकर’ (एक छोर पर टिककर खेलने वाला बल्लेबाज) की भूमिका बेमानी हो गई है। लिविंगस्टोन को ‘एंकर’ शब्द पसंद नहीं है, लेकिन इस 29 वर्षीय बल्लेबाज का मानना है कि टीमों का बल्लेबाजी को लेकर रुख अलग होता है क्योंकि प्रत्येक खिलाड़ी अलग रवैये के साथ खेलता है।

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने हाल में कहा था कि सबसे छोटे प्रारूप में एंकर की भूमिका संभवत: खत्म हो रही है। अब चोटिल हो चुके लोकेश राहुल और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के मौजूदा आईपीएल में रवैये पर सवाल उठे हैं जिन्होंने आक्रामक खेल दिखाने की जगह एक छोर पर टिककर रन बनाने की रणनीति के अनुसार बल्लेबाजी की।

End Of Feed