RCB vs LSG: आखिरी गेंद पर मिली रोमांचक जीत के बाद कप्तान राहुल ने कुछ ऐसा कहा

IPL 2023, RCBvLSG: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक और शिकस्त का सामना करना पड़ा। सोमवार को आईपीएल 2023 में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आरसीबी को उन्हीं के घर में अंतिम गेंद पर 1 विकेट से मात दी। इस जीत के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

KL Rahul post match statement after LSG beat RCB by 1 Wicket in IPL 2023

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आरसीबी को हराया (LSG)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 का बेहद रोमांचक मुकाबला
  • अंतिम गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत
  • एक विकेट से आरसीबी को दी शिकस्त

IPL 2023, RCB vs LSG: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बेहद रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर एक विकेट से हराने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस की तारीफों के पुल बांधे।

जीत के लिये 213 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने खराब शुरूआत के बावजूद पूरन के 19 गेंद में 62 रन और स्टोइनिस के आक्रामक 65 रन की मदद से जीत दर्ज की।

राहुल ने कहा, "अविश्वसनीय। चिन्नास्वामी स्टेडियम जहां खेलकर मैं बड़ा हुआ और यहीं सबसे ज्यादा मैचों के नतीजे आखिरी गेंद पर आते हैं।" गौरतलब है कि अंतिम ओवर में हर्षल पटेल ने दो विकेट चटकाकर मैच को रोमांचक बना दिया था। एक समय पर मैच टाई हो गया था। लेकिन अंतिम गेंद पर 1 रन चाहिए था और बल्लेबाज ने किसी तरह बिना गेंद को छुए भी रन दौड़ लिया।

उन्होंने कहा, "हमें पता था कि इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा। उन्होंने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हम अगर मैच जीते हैं तो पूरन और स्टोइनिस की वजह से। यही वजह है कि हमने पूरन, स्टोइनिस और आयुष बडोनी जैसे दमदार खिलाड़ियों को टीम में लिया। बडोनी फिनिशर की भूमिका निभाना सीख रहा है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited