हम तो चाहते हैं धोनी भाई जीते लेकिन..: LSG के खिलाड़ियों ने CSK से मैच से पहले पोस्ट किया ये मजेदार वीडियो

LSG players post funny video for Dhoni, CSK vs LSG, IPL 2023: चेन्नई में तीन साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच खेलने उतरी है। उनका मुकाबला केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स टीम से है। इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक दिलचस्प और मजाकिया वीडियो पोस्ट किया है धोनी के लिए।

LSG players funny video on Dhoni, CSK vs LSG, IPL 2023

लखनऊ के खिलाड़ियों का वीडियो (screengrab- LSG)

IPL 2023, MS Dhoni, CSK vs LSG: आईपीएल 2023 में आज (सोमवार) को चेन्नई के मैदान पर तीन साल बाद आईपीएल का कोई मुकाबला खेला जा रहा है। आमने-सामने हैं चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें। कप्तान धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स इस मैदान पर वापसी को जीत में तब्दील करना चाहेगी जबकि लखनऊ की टीम किसी भी हाल में अपना विजयी सिलसिला जारी रखने उतरेगी। इससे पहले लखनऊ की टीम के कुछ खिलाड़ियों ने एक मजाकिया पोस्ट किया है।

सोशल मीडिया पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनकी टीम के कुछ खिलाड़ी नजर आ रहे हैं जिसमें आवेश खान और रवि बिश्नोई जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं। ये खिलाड़ी इस वीडियो में धोनी की तारीफ तो करते दिखते हैं लेकिन वो चाहते नहीं कि चेन्नई की टीम ये मैच जीते। वे धोनी को रन बनाते तो देखना चाहते हैं लेकिन जीत लखनऊ की चाहते हैं। खुद देखिए ये मजेदार वीडियो..

आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को अहमदाबाद के मैदान पर गुजरात टाइटंस टीम ने करारी शिकस्त दी थी। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली की टीम को मात देकर आ रही है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि धोनी और केएल राहुल की रणनीति में कौन सफल साबित होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited