हम तो चाहते हैं धोनी भाई जीते लेकिन..: LSG के खिलाड़ियों ने CSK से मैच से पहले पोस्ट किया ये मजेदार वीडियो

LSG players post funny video for Dhoni, CSK vs LSG, IPL 2023: चेन्नई में तीन साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच खेलने उतरी है। उनका मुकाबला केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स टीम से है। इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक दिलचस्प और मजाकिया वीडियो पोस्ट किया है धोनी के लिए।

लखनऊ के खिलाड़ियों का वीडियो (screengrab- LSG)

IPL 2023, MS Dhoni, CSK vs LSG: आईपीएल 2023 में आज (सोमवार) को चेन्नई के मैदान पर तीन साल बाद आईपीएल का कोई मुकाबला खेला जा रहा है। आमने-सामने हैं चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें। कप्तान धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स इस मैदान पर वापसी को जीत में तब्दील करना चाहेगी जबकि लखनऊ की टीम किसी भी हाल में अपना विजयी सिलसिला जारी रखने उतरेगी। इससे पहले लखनऊ की टीम के कुछ खिलाड़ियों ने एक मजाकिया पोस्ट किया है।

सोशल मीडिया पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनकी टीम के कुछ खिलाड़ी नजर आ रहे हैं जिसमें आवेश खान और रवि बिश्नोई जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं। ये खिलाड़ी इस वीडियो में धोनी की तारीफ तो करते दिखते हैं लेकिन वो चाहते नहीं कि चेन्नई की टीम ये मैच जीते। वे धोनी को रन बनाते तो देखना चाहते हैं लेकिन जीत लखनऊ की चाहते हैं। खुद देखिए ये मजेदार वीडियो..

End Of Feed