IPL 2023, LSG vs GT Pitch Report, Weather: लखनऊ-गुजरात मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए
IPL 2023, LSG vs GT Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (22 April 2023) आईपीएल के 16वें संस्करण में दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन लखनऊ के मैदान पर होगा। आइए जानते हैं कि कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और लखनऊ के मौसम की स्थिति।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2023 में सुपर सैटरडे का पहला मैच
- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस
- लखनऊ के मैदान पर होगी दोनों टीमों की टक्कर
लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक इस सीजन में उन्होंने 6 मैच खेले हैं और उनमें 4 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है, जबकि दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं गुजरात टाइटंस ने 5 मैचों में 3 में जीत दर्ज की है जबकि दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ ने अपने पिछले मुकाबले में टूर्नामेंट की शीर्ष टीम राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराया था जिसके बाद उनके हौसले बुलंद होंगे। वहीं गुजरात टाइटंस ने अपना पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 विकेट से गंवा दिया था। अब आज लखनऊ-गुजरात मैच लखनऊ के मैदान पर होना है, तो जानते हैं कैसी होगी वहां की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।
संबंधित खबरें
कैसी होगी लखनऊ-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट? (LSG vs GT Pitch Report)आज लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला इस आईपीएल सीजन का 30वां मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्पोर्ट्स सिटी मैदान में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच की बात करें तो इस सीजन में यहां काफी उतार-चढ़ाव भरे नतीजे देखने को मिले हैं। आमतौर पर देखें तो यहां बल्लेबाजों को ही ज्यादा फायदा मिला है। लेकिन गेंदबाजों के लिए भी ये पिच कम फायदेमंद साबित नहीं हुई है। यहां खेले गए तीन मुकाबलों की बात करें। पहले मैच में लखनऊ ने 194 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन दिल्ली कैपिटल्स 143 रन ही बना सकी और हीरो बने तेज गेंदबाज मार्क वुड जिन्होंने 5 विकेट लिए। इसके बाद दूसरे मैच में हैदराबाद ने लखनऊ को 123 रनों का छोटा टारगेट दिया जिसे लखनऊ ने 16 ओवर में हासिल कर लिया, हीरो बने क्रुणाल पांड्या जिनकी बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी दोनों ने रंग दिखाया। जबकि तीसरा व अंतिम मैच यहां लखनऊ और पंजाब का हुआ जिसमें लखनऊ ने 160 रनों का लक्ष्य दिया और पंजाब ने 3 गेंद रहते 2 विकेट से जीत दर्ज कर ली। जिंबाब्वे के सिकंदर रजा इस मैच में हीरो बने जिनकी स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों रंग लगाई। कुल मिलाकर यहां ऑलराउंडर्स का बोलबाला दिख रहा है।
आज कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम? (Lucknow Weather Today)लखनऊ और गुजरात के बीच ये मुकाबला नवाबों के शहर लखनऊ में खेला जाना है। देश के इस हिस्से में पिछले कुछ दिनों से हल्की बहुत बारिश कई जगहों पर हुई है और आज भी यहां कुछ बौछारों की आशंका है, हालांकि ये मैच में बाधा डालने या इसको रद्द कराने के लिए काफी नहीं होगी। मुकाबला दिन में खेला जाएगा इसलिए गर्मी का सामना तो खिलाड़ियों और दर्शकों को करना ही पड़ेगा। दिन में यहां धूप रहेगी लेकिन अच्छी बात इतनी है कि आंशिक रूप से छाए बादल कुछ राहत जरूर देते रहेंगे। आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस, दोनों का ये दूसरा आईपीएल सीजन है। पिछले सीजन में इन दोनों टीमों ने अपने आईपीएल सफर का आगाज किया था और शानदार प्रदर्शन भी किया था। इनमें से गुजरात टाइटंस ने खिताब जीतकर इतिहास भी रचा था। अब ये दोनों टीमें फिर आमने-सामने आने जा रही हैं, देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ में इनकी टक्कर कैसी रहती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इंग्लैंड स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट: Champions Trophy के लिए ऐसी है जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम
INDW vs IREW: पहले वनडे में भारत ने आयरलैंड को दी 6 विकेट से मात, प्रतिका और तेजल चमकीं
वानखेड़ें स्टेडियम की 50वीं सालगिराह होगी खास, रोहित-सचिन समेत कई दिग्गज रहेंगे साथ
IND W vs IRE W: स्मृति मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड, वनडे में रचा इतिहास
अमेरिकी पत्रिका ट्रैक एंड फील्ड न्यूज ने नीरज चोपड़ा को बताया साल 2024 का सर्वश्रेष्ठ जैवलिन थ्रोअर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited