IPL 2023, LSG vs MI Pitch Report, Weather: लखनऊ-मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां जानिए
IPL 2023, LSG vs MI Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (16 April 2023) इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का 63वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। मैच का आयोजन लखनऊ के मैदान पर होगा। आइए जानते हैं कि इस मैच की पिच रिपोर्ट क्या कहती है और आज कैसा होगा लखनऊ का मौसम।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2023 में आज का मैच
- आज खेला जाएगा बेहद अहम मुकाबला
- लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी
आज का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ की टीम इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। उसने अब तक 12 मैचों में 6 मैच जीते हैं, 5 गंवाए हैं, 1 मैच बेनतीजा रहा, जिसके साथ ही उनके 13 अंक हैं। वहीं ठीक उनसे ऊपर तीसरे नंबर पर है मुंबई इंडियंस जिसने 12 मैचों में 7 मैच जीते हैं, 5 मैच गंवाए हैं और उनके 14 अंक हैं। अगर यहां लखनऊ ने मुंबई को हराया तो उसके 15 अंक हो जाएंगे और वो मुंबई को नीचे खिसकाकर तीसरे नंबर पर आ जाएगी। लेकिन अगर मुंबई जीती तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और वो चेन्नई को तीसरे नंबर पर खिसकाकर खुद दूसरे पायदान पर कब्जा जमा लेगी। आइए अब जानते हैं कि आज कैसी होगी पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।
कैसी होगी लखनऊ-मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट? (LSG vs MI Pitch Report)लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला आज का मुकाबला लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में आयोजित होगा। इस मैदान पर गेंदबाजों का बोलबाला रहा है और अधिकतर मुकाबले कम स्कोर वाले रहे हैं। यहां खेला जाने वाला पिछला मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। अगर नतीजों की बात करें तो यहां खेले गए इस सीजन के छह मुकाबलों में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी है। इन मैचों में एक मैच बेनतीजा रहा था और बाकी बचे 5 मैचों में 3 मुकाबले उस टीम ने जीते जिसने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस सीजन में यहां सर्वाधिक स्कोर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ बनाया था जब उन्होंने 194 रन का लक्ष्य देने के बाद 50 रन से जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद से 160 से ऊपर स्कोर नहीं जा सका है।
आज कैसा होगा लखनऊ का मौसम? (Lucknow Weather Today)आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है और कोई भी नहीं चाहेगा कि मौसम की वजह से इस मैच का रोमांच खराब हो। तो आइए मौसम की बात कर लेते हैं। देश के उत्तरी हिस्सों में अब गर्मी रफ्तार पकड़ने लगी है और लखनऊ में भी यही हाल है। लखनऊ में आज का दिन बहुत गर्म रहने वाला है, बस खिलाड़ियों और फैंस के लिए राहत की बात ये है कि मुकाबला शाम को खेला जाना है। वैसे दिन में इतनी गर्मी होगी कि रात में भी उसका अहसास होने वाला है। बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं है। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान आज 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।
ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। लखनऊ और पांच बार की चैंपियन मुंबई के बीच होने वाला ये मुकाबला इस सीजन का 63वां मुकाबला होगा और मौजूदा सीजन में इस मैदान का आखिरी मैच भी होगा। लखनऊ की टीम स्थानीय फैंस को जीत के साथ अलविदा कहना चाहेगी लेकिन उसके लिए उनको धाकड़ मुंबई की टीम की चुनौती से पार पाना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited