IPL 2023, LSG vs PBKS Pitch Report, Weather: लखनऊ-पंजाब मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां जानिए

IPL 2023, LSG vs PBKS Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (15 April 2023) लखनऊ के मैदान पर मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगा, खासतौर पर पंजाब किंग्स के लिए। जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला
  • लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स से होगी
  • लखनऊ की टीम अपने घरेलू मैदान में खेलेगी

IPL 2023, LSG vs PBKS Pitch Report Today Match and Weather Forecast: आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) में दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कमान एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में है, वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान होंगे भारत के अनुभवी ओपनर शिखर धवन।

लखनऊ सुपर जायंट्स इस समय जीत के रथ पर सवार है। उसने पिछले दो मुकाबलों में पहले सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से मात दी। जबकि उसके बाद एक रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 विकेट से शिकस्त दी। अब आज वो अपने घरेलू मैदान पर खेलने जा रहे हैं तो उन्हें भी जीत की हैट्रिक लगाने की आस होगी। वहीं पंजाब किंग्स का हिसाब ठीक उल्टा है। वे अपने पिछले दोनों मुकाबलों को गंवाकर यहां खेलने पहुंचे हैं। पहले उनको हैदराबाद ने 8 विकेट से मात दी और उसके बाद गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से शिकस्त दे दी। अब लखनऊ के मैदान पर क्या वो जीत की पटरी पर सवार हो पाएंगे ये काफी हद तक पिच पर भी निर्भर करेगा। तो आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति।

End Of Feed