लड़खड़ाते हुए आखिर में बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल, हार के बाद पांड्या ने दिया चोट पर अपडेट

IPL 2023, KL Rahul injury update: आईपीएल 2023 में सोमवार रात एक लो-स्कोरिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के मैदान पर शिकस्त देकर बेंगलोर में उनके हाथों मिली हार का बदला पूरा किया। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए लेकिन अंत में बल्लेबाजी की कोशिश करने उतरे। कृणाल पांड्या ने उनकी चोट पर अपडेट दिया।

केएल राहुल (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में बैंगलोर ने लखनऊ को हराया
  • मैच के दौरान चोटिल हुए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल
  • हार के बाद कृणाल पांड्या ने राहुल की चोट पर अपडेट दिया

IPL 2023, LSG vs RCB: लोकेश राहुल के चोटिल होने के कारण लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी करने वाले कृणाल पंड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ सोमवार को यहां 18 रन की शिकस्त के बाद कहा कि उनकी टीम योजना को अच्छी तरह से लागू नहीं कर पाई। आरसीबी के 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरजाइंट्स की टीम लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (20 रन पर दो विकेट), जोश हेजलवुड (15 रन पर दो विकेट) और वानिंदु हसरंगा (20 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.5 ओवर में 108 रन पर सिमट गई।

संबंधित खबरें

सुपरजाइंटस की ओर से कृष्णप्पा गौतम (23) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। इससे पहले लेग स्पिनरों रवि बिश्नोई (21 रन पर दो विकेट) और अमित मिश्रा (21 रन पर दो विकेट), ऑफ स्पिनर गौतम (10 रन पर एक विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर कृणाल पंड्या (बिना विकेट के 21 रन) ने मिलकर 13 ओवर में सिर्फ 73 रन दिए और पांच विकेट चटकाए जिससे आरसीबी की टीम नौ विकेट पर 126 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने भी 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

संबंधित खबरें
End Of Feed