IPL 2023, LSG vs RCB Pitch Report, Weather: लखनऊ-बेंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां पर जानिए
IPL 2023, LSG vs RCB Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (1 May, 2023) आईपीएल के 16वें संस्करण में खेले जाने वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ भिड़ंत होगी। मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा लखनऊ के मौसम का हाल।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, पिच और वेदर रिपोर्ट
मुख्य बातें
- आज का आईपीएल मुकाबला
- लखनऊ की टक्कर बैंगलोर की टीम से होगी
- मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा
IPL 2023, LSG vs RCB Pitch Report Today Match and Weather Forecast: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में आज केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में भिंड़त होगी। अब तक के प्रदर्शन के बल पर अंक तालिका में मेजबान लखनऊ 8 मैच में 5 जीत और तीन हार के साथ दूसरे पायदान पर है।संबंधित खबरें
वहीं आरसीबी की टीम 8 मैच में चार जीत और इतनी ही हार के साथ छठे पायदान पर। दोनों टीमों का ये नौवां मुकाबला होगा। इसमें जो टीम जीत दर्ज करगी वो प्लेऑफ में जगह पक्की करने की दिशा में एक कदम और बढ़ा लेगी। ऐसे में इस मुकाबले की अहमियत भी खूब है।संबंधित खबरें
कैसी होगी लखनऊ-बेंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट? (LSG vs RCB Pitch Report)
लखनऊ की पिच का मिजाज लो स्कोरिंग और स्पिनर्स के लिए मददगार रहा है। यहां मैच पर ओस का असर भी बेहद कम अबतक देखने को मिला है। ऐसे में लखनऊ और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में भी ऐसा ही पिच का हाल रहेगा। गेंद यहां स्पिन करेगी। इस मैदान की बाउंड्री भी बड़ी हैं ऐसे में यहां चौके छक्के भी अन्य मैदानों की तुलना में कम निकलते हैं। बड़ी बाउंड्री का फायदा आरसीबी को मिलेगा क्योंकि घर पर चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमकर छक्के लगते हैं।संबंधित खबरें
आज कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम? (Lucknow Weather Report)संबंधित खबरें
उत्तरभारत में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने कई शहरों में करवट बदली है। उन शहरों में से एक लखनऊ भी है। सोमवार को लखनऊ और बेंगलोर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान बारिश बाधा बन सकती है। दिन भर लखनऊ के आसमान में सोमवार को बादल छाए रहेंगे। इसका असर तापमान में दिखाई देगा जो कि अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। शाम सात बजे जब मैच का टॉस होगा उससे ठीक एक दो घंटे पहले 51 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। अगर बारिश नहीं रुकी तो मैच में देरी होगी। हालांकि 7 से 12 रात 12 बजे के बीच बारिश की संभावना 8 से 12 प्रतिशत के बीच है। हालांकि बादल आसमान में छाए रहेंगे और तेज हवा चलेंगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited