IPL 2023 LSG vs SRH Playing-11, Dream11 Team: आज ऐसी है लखनऊ और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, अमित और शेफर्ड का डेब्यू

LSG vs SRH Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहली बार अपने होम ग्राउंड पर उतरेगी। पिछले मुकाबले में उसे चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहली जीत की तलाश में उतरेगी। पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

lsg vs srh Playing xi

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

LSG vs SRH Dream11 Team, Playing-11: इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। हैदराबाद की टीम को जहां पहले मुकाबले में राजस्थान के हाथो हार मिली थी तो लखनऊ के लिए अब तक खेल गए 2 मैच का सफर मिला-जुला रहा है। पहले मैच में जहां लखनऊ की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया था तो वहीं दूसरे मैच में उसे चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था।

IPL 2023, LSG vs SRH LIVE SCORE: लखनऊ और हैदराबाद के बीच मैच का ताजा स्कोर यहां क्लिक करके जानिए

दोनों ही मैच में लखनऊ की तरफ से कैरिबियाई पावर हिटिंग देखने को मिली थी। जहां काइल मेयर्स ने दोनों ही मैच में विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली थी तो वहीं निकोलस पूरन ने पहले मैच में 36 और दूसरे मैच में 18 गेंद पर 32 रन की पारी खेली थी। पहले मैच में जीत के हीरो रहे मार्क वुड को दूसरे मैच में मार जरूर पड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद वह 3 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

LSG vs SRH Pitch Report, Weather: यहां क्लिक करके जानिए लखनऊ-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम

हैदराबाद टीम की बात करें तो टीम इस बार अपने कप्तान एडेन मार्करम के नेतृत्व में उतरेगी जो गजब फॉर्म में हैं और उम्मीद है कि बतौर कप्तान वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहेंगे, क्योंकि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में टीम कुछ कमाल नहीं कर पाई थी।

इस मुकाबले में हैदराबाद के चयनित कप्तान एडेन मार्करम टीम से जुड़ गए हैं। वहीं लखनऊ की टीम ने दो खिलाड़ियों को पहली बार अपनी टीम में मौका दिया है, ये हैं भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा और वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड।

IPL 2023, LSG vs SRH Live Streaming: लखनऊ-हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब व कहां देखें, यहां जानें

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन-मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद।

लखनऊ की प्लेइंग इलेवन-केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, कुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited