IPL 2023, LSG vs SRH Pitch Report, Weather: लखनऊ-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानें
IPL 2023, LSG vs SRH Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (7 April 2023) आईपीएल के 16वें सीजन में 10वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मुकाबला लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी में आयोजित होना है। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा आज लखनऊ का मौसम।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट
मुख्य बातें
- आज आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला होगा
- लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने
- मुकाबला लखनऊ के घरेलू मैदान पर खेला जाना है
IPL 2023, LSG vs SRH Pitch Report Today Match and Weather Forecast: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। आज (7 April 2023) को सीजन का दसवां मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। मुकाबला लखनऊ के घरेलू मैदान पर खेला जाना है इसलिए लखनऊ यहां पर कुछ खास करने के इरादे से उतरेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 रन से जीता था। लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 रनों से गंवा दिया था और अब वे अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेंगे। उनके लिए मुश्किलें इसलिए बढ़ेगी क्योंकि लखनऊ अपने होम ग्राउंड पर खेल रही है। तो आइए जानते हैं कि कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और शुक्रवार को दिनभर लखनऊ के मौसम का हाल।
कैसी है लखनऊ-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट? (LSG vs SRH Pitch Report)लखनऊ और हैदराबाद के बीच होने वाला ये मुकाबला लखनऊ के घरेलू मैदान पर हो रहा है। यहां की पिच की बात करें तो बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन गेंदबाजों के लिए भी ये पिच उतनी खराब साबित नहीं होने वाली। खासतौर पर स्पिनर्स के लिए जिनका प्रदर्शन यहां पर तेज गेंदबाजों से बेहतर रहा है। हालांकि पिछले मैच में मार्क वुड ने जो यहां किया उससे तेज गेंदबाजों के लिए भी उम्मीदें जगती हैं। वुड ने यहां आईपीएल में पहली बार 5 विकेट चटकाए थे। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा मिल सकता है इसलिए टॉस जीतने के बाद टीम के लिए यही विकल्प चुनना बेहतर रहेगा। यहां खेले पिछले मैच में लखनऊ ने 6 विकेट पर 193 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया था। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी थी।
आज कैसा रहेगा लखनऊ के मौसम का हाल? (Lucknow Weather Today)बेशक हाल में उत्तर भारत में बेमौसम बारिश ने कई बार चौंकाया है, लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि शुक्रवार का पूरा दिन यहां बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। दिन भर अच्छी धूप रहेगी। हालांकि शाम होते-होते उमस बढ़ जाएगी और यही चीज एक बार फिर बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को परेशान कर सकती है। हवा भी खूब चलने का अनुमान है। अगर बात करें तापमान की तो ये एक गर्म दिन रहने वाला है। लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि अनुमान के मुताबिक न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी जबकि मैच का टॉस 7 बजे होगा। लखनऊ टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी जबकि हैदराबाद के लिए पहली बार एडेन मार्करम कप्तानी करते नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited