IPL 2023, LSG vs SRH Pitch Report, Weather: लखनऊ-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानें

IPL 2023, LSG vs SRH Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (7 April 2023) आईपीएल के 16वें सीजन में 10वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मुकाबला लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी में आयोजित होना है। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा आज लखनऊ का मौसम।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला होगा
  • लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने
  • मुकाबला लखनऊ के घरेलू मैदान पर खेला जाना है

IPL 2023, LSG vs SRH Pitch Report Today Match and Weather Forecast: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। आज (7 April 2023) को सीजन का दसवां मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। मुकाबला लखनऊ के घरेलू मैदान पर खेला जाना है इसलिए लखनऊ यहां पर कुछ खास करने के इरादे से उतरेगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 रन से जीता था। लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 रनों से गंवा दिया था और अब वे अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेंगे। उनके लिए मुश्किलें इसलिए बढ़ेगी क्योंकि लखनऊ अपने होम ग्राउंड पर खेल रही है। तो आइए जानते हैं कि कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और शुक्रवार को दिनभर लखनऊ के मौसम का हाल।

End Of Feed