RCB vs LSG: निकोलस पूरन और स्टोइनिस की पारी से आखिरी गेंद के रोमांच में जीता लखनऊ
RCB vs LSG: आखिरी गेंद तक चले रोमांचकारी मैच में लखनऊ ने आरसीबी को 1 विकेट से हरा दिया। लखनऊ के सामने जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य था जो उसने आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लखनऊ की तरफ से जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन जिन्होंने आईपीएल 2023 की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी।
निकोलस पूरन की फिफ्टी
इससे पहले 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 1 रन के स्कोर पर काइल मेयर्स बिना खाता खोले आउट हो गए। जल्द ही वेन पार्नेल ने लखनऊ को एक ही ओवर में दो और झटके दिए और लखनऊ ने केवल 23 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। चौथे विकेट के लिए राहुल और स्टोइनिस ने 76 रन जोड़े और कुछ हद तक लखनऊ की वापसी कराई, लेकिन उसके बाद स्टोइनिस और राहुल जल्दी-जल्दी आउट हो गए।
निकोलस पूरन का तूफान
केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने 19 गेंद पर 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेल, लखनऊ को एक बार फिर वापसी दिला दी, लेकिन 17वें ओवर में पूरन भी आउट हो गए। उसके बाद मोर्चा संभाला आयुष बडोनी ने जिन्होंने 24 गेंद में 30 रन की पारी खेली और लखनऊ को मैच में बनाए रखा। बडोनी पार्नेल की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए और लखनऊ एक बार फिर फंसती हुई नजर आई।
हर्षल पटेल ने लगाया ब्रेक
आखिरी ओवर में लखनऊ को 5 रन की दरकार थी, लेकिन दूसरी गेंद पर मार्क वुड और 5वीं गेंद पर उनादकट के विकेट ने मैच रोमांचकारी बना दिया। आखिरी गेंद पर लखनऊ को एक रन की दरकार थी और आवेश खान ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए इसे हासिल कर लिया। आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज और वेन पार्नेल ने 3-3 जबकि हर्षल पटेल ने दो विकेट चटकाए। हालांकि इस दौरान हर्षल पटेल एक रन आउट करने से चूक गए नहीं तो मुकाबला आरसीबी के पक्ष में जा सकता था।
आरसीबी के टॉप ऑर्डर का धमाल
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने बेहतरीन शुरुआत की और पहले विकेट के लिए केवल 69 गेंद में 96 रन की साझेदारी की। विराट कोहली ने 44 गेंद में 61 रन की पारी खेली। उन्हें अमित मिश्रा ने स्टोइनिस के हाथो कैच करवाया।
मैक्सवेल और डुप्लेसी का शो
विराट कोहली की विकेट के बाद भी आरसीबी के तेजी से रन बनाने का सिलसिल नहीं रुका और मैक्सवेल और डुप्लेसी ने खूब रन बटोरे। दोनों ने केवल 50 गेंद पर 115 रन की विस्फोटक साझेदारी की। इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। मैक्सवेल 29 गेंद पर 59 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बने। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। फाफ डुप्लेसी ने सर्वाधिक 79 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए। लखनऊ की तरफ से मार्क वुड और अमित मिक्षा ने 1-1 विकेट चटकाए। लखनऊ ने आईपीएल में पहली बार आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल की है। इससे पहले हुए दोनों मुकाबले में आरसीबी ने बाजी मारी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited