IPL 2023: क्या केएल राहुल पर कप्तानी का दबाव है, कोच जोंटी रोड्स ने दी प्रतिक्रिया

IPL 2023: आईपीएल 2023 में 4 मैच की असफलता के बाद लखनऊ के कप्तान ने पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 56 गेंद पर 74 रन की पारी खेली। हालांकि, उनकी यह पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई। मैच के बाद फील्डिंग कोच ने राहुल की इस पारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

KL Rahul (1)

केएल राहुल, कप्तान लखनऊ सुपर जायंट्स

तस्वीर साभार : भाषा

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि फॉर्म से जूझ रहे कप्तान केएल राहुल अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने 56 गेंद पर 74 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। इससे पहले वह चार पारियों में पूरी तरह से फेल रहे थे और सवाल यह भी उठने लगे थे कि क्या उन पर कप्तानी का दबाव है।

इस पर लखनऊ के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'कप्तान लोकेश राहुल कभी भी कप्तानी से ‘परेशान’ नहीं होते। राहुल ने इससे पहले पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की थी और रोड्स उस समय भी सहयोगी स्टाफ का हिस्सा थे। रोड्स ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘कप्तान वह है जो आगे बढ़कर नेतृत्व करना पसंद करता है। वह सभी आईपीएल में हमेशा एक सफल, दबदबा बनाने वाला बल्लेबाज रहा है। कप्तानी ऐसी चीज नहीं है जिसने उसे कभी परेशान किया हो।’

उन्होंने कहा, ‘कई महान बल्लेबाजों को जब कप्तानी दी जाती है तो वे इसे संभाल नहीं पाते हैं। उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और मुझे लगता है कि यह देखना शानदार है।’ राहुल हालांकि मौजूदा सत्र में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और शनिवार की पारी से पहले 35 रन उनका सर्वाधिक स्कोर था।

रोड्स ने कहा, ‘जब कप्तान रन बना रहा होता है तो वह दूसरों को वास्तव में एक अच्छा मंच देता है। हम हमेशा से जानते थे कि वह सिर्फ एक पारी दूर है। वह नेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहा है।’

पंजाब के खिलाफ जब लखनऊ के अन्य सभी बल्लेबाज प्रभाव छोड़ने में विफल रहे तब राहुल ने 19वें ओवर तक बल्लेबाजी की लेकिन रोड्स को लगा कि कप्तान अंत तक टिककर तेजी से रन बना सकते थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited