LSG vs MI Eliminator Dream 11 Team, IPL 2023: लखनऊ और मुंबई की ऐसी है प्लेइंग इलेवन

LSG vs MI Eliminator Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: आईपीएल के 16वे सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुबई इंडियंस से होगा। जानिए दोनों टीमों की एक दूसरे के खिलाफ ऐसी है प्लेइंग-11?

LSG vs MI, TATA IPL 2023, IPL

लखनऊ सुपर जायंट्स् और मुंबई इंडियंस।

LSG vs MI Eliminator Dream 11 Team, IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के एलमिनेटर मुकाबले में पिछले साल डेब्यू करने वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस से होगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। लेकिन मौजूदा सीजन के लीग मुकाबले की बात करें तो लखनऊ ने मुंबई को रोमांचक मुकाबले में मात देकर जीत हासिल की थी।

LSG vs MI Eliminator Live Score: इस मैच का लाइव अपडेट यहां देखें

अब दोनों टीमों के आईपीएल आंकड़ों पर नजर डालतें हैं। लखनऊ और मुंबई अभी तक तीन बार मैदान पर आमने-सामने हो चुकी है और तीनों ही मुकाबलों में लखनऊ को जीत मिली है। इस लिहाज से मुंबई की टीम को लखनऊ के खिलाफ बुधवार को संभलकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने की जरूरत है और मुंबई के पास अच्छा मौका भी है जो लखनऊ से हार का बदला भी ले सके।

Rishabh Pant Injury Update: मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे रिषभ पंत, बताया अपने चोट का हाल

लखनऊ-मुंबई की टीम में बदलाव की संभावना कम

चेन्नई में बुधवार को लखनऊ और मुंबई के बीच भिड़ंत होगी। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बदलाव की संभावना कम दिख रही है, क्योंकि दोनों टीमें अपने-अपने अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर इस मुकाबले तक पहुंची। मुंबई ने अपने अंतिम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को, जबकि लखनऊ को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत मिली थी। इन मुकाबलों में लखनऊ और मुंबई के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किए थे।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11

क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited