IPL 2023: लखनऊ में शामिल हुआ हिमाचल का यह गेंदबाज, मयंक यादव की लेगा जगह
IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने स्क्वॉड में हिमाचल प्रदेश के गेंदबाज को शामिल किया है। वह मयंक यादव के स्थान पर शामिल किए गए हैं। लखनऊ के लिए यह लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट है। लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2023 में अच्छी शुरुआत की है। टीम 4 में से 3 मुकाबला जीत चुकी है।
अर्पित गुलेरिया
लखनऊ ने मयंक यादव का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। हिमाचल प्रदेश के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्पित गुलेरिया को बाकी बचे मैचों के लिए टीम ने अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। वह स्क्वॉड में चोटिल तेज गेंदबाज मयंक यादव की जगह लेंगे। इसकी घोषणा लखनऊ ने कर दी है। यह लखनऊ के लिए लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट है। लेकिन आईपीएल की तरफ से मयंक यादव की इंजरी को लेकर कोई उचित अपडेट सामने नहीं आया है। गुलेरिया को लखनऊ ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में शामिल किया है। गुलेरिया ने घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के लिए डेब्यू किया था, लेकिन वर्तमान में वह सर्विसेज की तरफ से खेलते हैं।
अर्पित गुलेरिया का क्रिकेट करियर
अर्पित गुलेरिया के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 15 फर्स्ट क्लास मैच और 12 लिस्ट ए मैच में क्रमश: 44 और 11 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ दिसंबर 2018 में डेब्यू किया था।
लखनऊ का अब तक का सफर
लखनऊ ने अब तक केएल राहुल की कप्तानी में इस सीजन में 4 मैच खेले है, जिसमें से 3 में उसे जीत मिली है। लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से, हैदराबाद को 5 विकेट से और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 विकेट से हराया, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उसे हार मिली थी।
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड
काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अमित मिश्रा, आयुष बडोनी, डैनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह , कृष्णप्पा गौतम, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
सुरेश रैना ने कहा, टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, हो सकता था एक्स फैक्टर
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मे से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा श्रीलंका दौरे से पहले झटका, चोटिल हुआ अहम खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited