पंजाब किंग्स ने किया जॉनी बेयर्स्टो के रिप्लेसमेंट का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका
Who is Matthew Short: आईपीएल 2023 के आगाज से पहले पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड को चोटिल बल्लेबाज जॉनी बेयर्स्टो की जगह अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के एक युवा खिलाड़ी को शामिल किया है। जानिए कौन है वो खिलाड़ी?
मैथ्यू शॉर्ट
चंडीगढ़: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के आगाज से पहले पंजाब किंग्स ने चोटिल जॉनी बेयर्स्टो के बदले आईपीएल 2023 के लिए टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी के नाम का ऐलान शनिवार को कर दिया। पंजाब ने इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज की जगह टीम में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को अपने दल में जगह दी है। शॉर्ट एक ऑलराउंडर हैं और उन्होने अबतक ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है।
ऐसा है मैथ्यू शॉर्ट का टी20 करियर
27 वर्षीय मैथ्यू शॉर्ट एक ऑलराउंडर हैं जो दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने करियर में अबतक खेले 67 टी20 मैच की 64 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 23.88 के औसत और 136 के स्ट्राइकरेट से 1409 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 100 रन रहा है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 67 मैच में 44 बार गेंदबाजी करते हुए 22 विकेट 34.31 के औसत से अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 3 विकेट रहा है।
बिगबैश के हालिया सीजन में मचाया था धमाल
मैथ्यू शॉर्ट ने बिग बैश लीग में हालिया सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए 14 मैच की 14 पारियों में 144.47 के स्ट्राइक रेट और 35.23 के औसत से 458 रन बनाए थे। वो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पर्थ स्कॉचर्स के आरोन हार्डी(460) के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। वो सीजन टॉपर बनने से केवल 2 रन के अंतर से चूक गए थे। सीजन में उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited